तेलंगाना के जनगांव जिले में बंजर जमीन से निकला सोना,चमक उठी किसान की आँखे

तेलंगाना के जनगांव जिले के पेमबर्थी में किसान की आँखे चमक उठी है जब गुरुवार को उसकी बंजर जमीन में खजाना निकला जब किसान जमीन का समतलीकरण कर रहा था उस दौरान एक सोने से भरा हुआ बर्तन चमक उठा
किसान नरसिम्हा को लगभग 5 किलो सोने के बेशकीमती आभूषण मिले है इनकी कीमत लगभग 2 करोड़ रूपये है
खजाने की बात जंगल में आग की तरह फेल रही है और सैकड़ो लोग इकट्ठा हो गए और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और इस की जाँच पड़ताल शुरू कर दी सोना के बरामद कर निरीक्षण के लिए भेज दिया गया है
नरसिम्हा ने एक महीने पहले 11 एकड़ जमीन खरीदी थी वो इस के लेवनिंग के कार्य में लगा हुआ था
घड़े से सोने की 22 एयरिंग्स, 51 गुंदेलु,11 पुस्थेलु, एक ग्राम का नागा पड़िगेलु, 24 ग्राम की एक छोटी सोने की छड़ी मिली वहीं चंडी की 26 छड़ी, 5 चेन, 21 सिल्वर रिंग्स, 37 सिल्वर आइटम्स मिले जिनका वजन 42 ग्राम के करीब है इसके आलावा 7 रूबी और एक किलो 200 ग्राम ताम्बे का कलश मिला है