सरकार किसानों को सोयाबीन के उत्पादन पर दे रही है 1000 रुपए प्रति क्विंटल अनुदान ,जानिए पूरी डिटेल

 
PIC

राजस्थान सरकार की तरफ से सोयाबीन किसानों के पक्ष में एक बड़ा फैसला लिया गया है राज्य सरकार की तरफ से सोयाबीन बीज उत्पादन पर अब किसानों को 500 रूपये की जगह 1000 रुपए की प्रीमियम राशि सरकार की तरफ से प्रति क्विंटल के हिसाब से सी जाएगी राज्य सरकार के इस निर्णय से सोयाबीन किसानों को राहत मिली है सरकार किसानों को गुणवत्ता पूर्ण प्रमाणिक बीज उपलब्ध कराने के उदेश्य से बीज उत्पादन कार्यक्रम चला रही है 
इसी कर्म में राजस्थान सरकार की तरफ से सोयाबीन बीज उत्पादन कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसके तहत अभी तक किसानों को 500 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से प्रोत्साहन राशि या अनुदान किसानों को दिया जाता था लेकिन अब इस सहायता राशि को दुगुना कर दिया गया है अब सोयाबीन बीज उत्पादन पर किसानों को 1000 रुपए प्रति क्विंटल अनुदान दिया जाएगा 

PIUC
राजस्थान स्टेट सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष धीरज गुर्जर ने जानकारी दी है की देश एवं राज्य के किसानों को आसानी से बीज उपलब्ध कराने के लिए गांव और ढाणी में स्थित KVSS और GSS के बीज लाइसेंस दिलवाकर बीज निगम के अधिकृत डीलर बनाने का अभियान शुरू किया गया है साथ ही प्राइवेट क्षेत्र के बीज विक्रेताओं को भी बीज निगम के अधिकृत विक्रेता बनाए जाने की प्रक्रिया चल रही है 
गुर्जर ने बताया की निगम द्वारा पहली बार अनुबंध आधारित निति के अनुसार राज्य एवं राज्य से बाहर की संस्थाओं के लिए भी बीजोत्पादन कर बीज बेचा जाएगा उन्होंने बताया की पहली बार राज्य के किसानों के साथ ही राज्य के बाहर की बीजोत्पादक संस्थाओं के साथ MOU के आधार पर सोयाबीन फसल का प्रमाणित बीज उत्पादन का काम शुरू किया जा रहा है 
बीज विपणन को बढ़ावा देने के लिए प्राइवेट क्षेत्र के बीज विक्रेता को निगम का अधिकृत विक्रेता बनाया गया है इसके लिए व्यापर के आधार पर स्लेब आधारित व्यापारिक छूट की निति लागु की जाएगी जिसके अंतर्गत डीलर अधिक बीज बेचेगा उसे अधिक प्रोत्साहन राशि मिलेगी बीजों की गुणवत्ता को उच्तम स्तर पर बनाए रखने के लिए कई प्रयास किए जा रहे है प्रमाणित बीजों की आनुवांशिक शुद्धता परीक्षण करने के लिए निगम द्वारा स्वयं के स्तर पर प्रयास किए जा रहे है इसके लिए खरीफ और रबी की फसलों के बीजों में GOT परीक्षण किया जा रहा है 

PIC
इंडिया में सोयाबीन एक खरीफ की फसल के रूप में जाना जाता है इसकी बुआई जून जुलाई के महीनों में मध्य की जाती है और कतई सितंबर -अक्टूबर के महीनों में कर ली जाती है इंडिया में सोयाबीन की खेती विशेष रूप से महाराष्ट्र राजस्थान कर्नाटक UP में की जाती है सोयाबीन में कई सारे पोषक तत्व पाए जाते है इसमें प्रोटीन कार्बोहाइड्रेड और वसा होते है सोयाबीन में 33 % प्रोटीन 22 % वसा 21 % कार्बोहाइड्रेड 12 % नमी और 5 % भस्म होती है