पीएम कुसुम योजना के तहत सरकार दे रही 60 % अनुदान,इस राज्य के किसानो को मिले 10,000 सोलर पंप,यहाँ मिलेगा लाभ

रबी का सीजन शुरू हो गया है। किसानो ने बीज,खाद -उर्वरक और सिचाई साधन का इंतजाम कर किया है। एक बार फिर खेतो में बुवाई चल रही है।इस बिच उत्तर प्रदेश सरकार ने किसानो को बड़ी रहत दी है।राज्य सरकार किसानो को 10,000 सोलर पंप का आबंटन किया जा चुके है। ये सोलर पंप 60 प्रतिष्ठ की सब्सिडी पर यूपी के किसानो को उपलबध करवाए गए है।किसानो को बाकी 40% पैसा 7 दिनों के अंदर बैंक की नजदीकी शाखा में चालान के जरिए कमा करवाना होता है। बता दे की सोलर पंप की स्थापना के लिए टोकन प्रकिया के आधार पर लाभार्थी किसनो को चुना जाता है।
पीएम कुसुम योजना के तहत आबंटित इन सोलर पंपो के लिए किसानो को सिर्फ 40 फीसदी पैसा देना होता है,बाकि 60 % भुगतान केंद्र और राज्य सरकार मिलकर करती है।सरकार की तरफ से दी जा रही 60 प्रतिष्ठ सब्सिडी में 30 % केंद्र सरकार और 30 % राज्य सरकार की और से वहन किया जाता है।
कुछ दिनों पहने ही उत्तर प्रदेश सरकार ने किसान को सिचाई के लिए सोलर पंप की खरीद पर अनुदनकि घोषणा की थी।राज्य सरकार ने प्रधानमत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थाम महाभियान के तहत किसानो से पहले आओ -पहले पाओ की तर्ज पर आवेधन भी मांगे थे।वही आवेदन की प्रकिय्रा पूरी होने के बाद यूपी के सभी जिलों में 10,000 सोलर पंपों का आवटन किया जा चूका है।
उत्तर प्रदेश सरकार ने पीएम कुसुम योजना के तहत राज्य किसानो को 10,000 सोलर पंप उपलबध करवा दिया है। इसके लिए उत्तर प्रदेश कृषि विभाग की ऑफिशियली वेबसाइट पर आवेदन मांगे थे।सोलर पंप आबंटन के बाद इसकी स्थापना और प्रयोग के लिए किसानो को खुद हो बोरिंग करवानी होगी।खबरों के अनुसार 2 एचपी सोलर पंप के लिए 4 इंच की बोरींग,3-5 एचपी के लिए 6 इंच और 7.5 -10 एचपी के लिए 8 इंच की बोरिंग करवाई जाती है।इस योजना के तहत बिजली चलित या ईंधन चलित सिचाई यंत्र और पंप को भी सोलर पंप में बदलने का प्रावधान है।
इस साल मौसम के खराब रुख से खेती -किसानो को काफी समस्या हुई। कई इलाको में बारिश की कमी को देखते हुए यूपी सरकार ने सोलर पंप पर अनुदान देने का फैसला किया। इसके अलावा ,खरीफ फसलों की कतई के बाद खेतो किंमी कम हो जाती है और भूजल स्तर भी काफी निचे चला जाता है।