तालाब बनवाने पर सरकार दे रही है बढ़िया अनुदान,बिहार और राजस्थान के इन किसानो को मिलेगा लाभ

 
g

इस समय सरकार किसानो की काफी मदद कर रही है। इसके लिए कई स्किम चला रही है,जिससे किसानो को मदद मिल सके।खेती किसानो और पशुपालन के बाद मछली पालन ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए सबसे बड़ा सहारा बनकर सामने आया है।किसानो को इस व्यवसाय से जोड़ने के लिए सरकार भी अपने स्तर पर मदद कर रही है। कुछ राज्य सरकार मछली पालन के लिए तालाब निर्माण पर बंपर सब्सिडी भी देती है।

h

राजस्थान सरकार किसान फ्रॉम पोंड योजना के तहत 1200 घन मीटर वाले कच्चे फ्रॉम पोंड व प्लास्टिक लाइनिंग फ्रॉम पोंड निर्माण कराने पर लघु व सीमांत कृषको को लागत का 70  प्रतिशत सब्सिडी के रूप में देती है।वही बाकी किसानो को लागत का 60 प्रतिष्ठ अनुदान दिया जाता है। इसके लिए किसानो को ई मित्र के पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होगा। 

बिहार में भी मछली पालन के इच्छुक किसानो को तालाब निर्माण के लिए 70 प्रतिष्ठ तक की सब्सिडी दी जाती है।बिहार पशु और मलस्य संसाधन विभाग ने मुख्यमंत्री समेकित चोर विकास योजना 2022 - 23 के तहत 2 तालाब बनाने के लिए 8 लाख 80 हजार रूपये ,4 तालाब मिर्माण के लिए 7 लाख 32 हजार रूपये और एक तालाब के निर्माण के साथ साथ भूमि विकास के लिए 9 लाख 69 हजार रूपये इकाई की लागत राखी है। इन सभी तालाबों को बनवाने के लिए ऐसी -एसटी और पिछड़ा वर्ग के लिए 70 %,सामन्य वर्ग के लिए किसानो को 50% और व्यक्तिगत उधमी के लिए 30 % तक अनुदान दिया जा रहा है। 

g

इस योजना के तहत किसानो को अधिकतम तालाब निर्माण 6 लाख 78 हजार 300 रूपये तक की सब्सिडी मिल सकती है।राज्य सरकार के अनुसार ये सब्सिडी की राशि किसानो के खाते में तीन किस्तों में भेजी जाती है छोटे तालाब के निर्माण में किसानो के खाते में 52500 रूपये की सब्सिडी आएगी। वही माध्यम तालाब के निर्माण के दौरन किसानो के खाते में 114,200 रूपये आ जाएगे।