खेती के लिए सरकार दे रहे है कई तरह की सुविधाएं ,जानिए सफल किसान कैसे बने

 
kisan

राजस्थान चितौड़गढ़ के किसान कर्ण सिंह आंजना पूछते है की सफल किसान कैसे बनें हालांकि इसका कोई एक फार्मूला या कोई एक जवाब नहीं है जिससे यह बताया जा सके की सफल किसान कैसे बना जा सकता है 
 लेकिन कई ऐसे काम या यूँ कह लीजिये कई ऐसे कदम है जिसको उठाकर या उस पर ध्यानपूर्वक काम कर कोई भी किसान सफल किसान बन सकता है अपनी आर्थिक स्थिति में बदलाव ला सकता है इसी कड़ी में आज हम कर्ण सिंह के साथ -साथ ऐसे किसानों की सहायता करेंगे जिनके मन में इस तरह के सवाल है 

kisan
हमने अक्सर अपने आसपास या किसी से सुना होगा की यह किसान अपने बेहतरीन कामों के लिए अपने और आस पास के गांव में सफल किसानों की गिनती में आता है यह किसान भी आम किसानों की तरह ही है बस इनके काम करने का तरीका अलग होता है जो दूसरे किसानों को देखकर खुद को सफल किसान बना लेते है उत्तर प्रदेश के सुधीर राठौर आज के समय में सफल किसानों के रूप पर ना केवल उत्तर प्रदेश बल्कि दिल्ली ,बिहार पंजाब ,हरियाणा ना जाने कितने राज्यों में जाने जाते है 
सुधीर राठौर उत्तर प्रदेश में इंटीग्रेटेड फार्मिंग के सहायता से अपनी एक अलग पहचान बनाई है इतना ही नहीं वस् सीड लेस निम्बू यानि बिना बीज वाला निम्बू और गन्ने की उन्नत खेती के लिए भी अपने राज्य में जाने जाते है ऐसे में हमारी यह राय है की आप भी इंटीग्रेटेड फार्मिंग कर सफल किसान बन सकते है 
सतत एग्रीकल्चर प्रक्रिया को Sustainable Agriculture कहते है आज के समय में सतत कृषि बहुत ही आवश्यक है खाद के अत्यधिक उपयोग से जिस प्रकार मिटटी की ूर्वक क्षमता कम होती है उसको देखते हुए सतत कृषि प्रक्रिया को अपनाना बहुत जरुरी है सतत विकास का अर्थ स्थाई या फिर टिकाऊ विकास करना होता है जो मौजूदा हालत के अनुकूल सभी चीजों के एक साथ लेकर आगे बढ़ता है 
इसके आलावा किसानों को उन सभी कृषि प्रक्रिया को इस्तेमाल में लाना होगा जिसका दुष्प्रभाव मिटटी और पर्यावरण पर ना पड़े साथ ही उपज और उत्पादन दोनों सही मात्रा में हो सके इसके आलावा मिश्रित और बहु कृषि वृक्षारोपण कृषि शुष्क कृषि फसल चक्र गहन कृषि खेती प्रकार को अपना कर सफल किसान बना जा सकता है 

kisan


पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana, PMY)


इस स्किम के अंतर्गत किसान को सालन 6000 रूपये आर्थिक सहायता केंद्र सरकार द्वारा किया जाता है ताकि किसानों के आर्थिक स्थिति को संभाला जाए ऐसे में pm किसान की 11 वीं किस्त कुछ ही दिनों में आने वाली है इसका किसानों को बेसब्री से इन्तजार है 


प्रधानमंत्री जनधन योजना (Pradhan Mantri Jan-Dhan Yojana)


जन धन स्किम के अनुसार सभी जन धन खाताधारकों को  2.30 लाखरूपये की सहायता दी जाती है जन धन खाताधारकों को किसी भी बैंक में खता खुलवाने पर एक्सीडेंट इंशोयरेंस भी दिया जाता है साथ 100000 रूपये का दुर्घटना बीमा और 300000 रूपये का जनरल बीमा दिया जाता है 


किसान क्रेडिट कार्ड योजना (KCC Scheme)


KCC के तहत किसानों को 1 लाख 60000 रूपये का लोन दिया जाता है जिसके तहत अपनी खेती बाड़ी को आसानी से संभाल सकें इसके आलावा भी सरकार कई स्किम चलाती है जिसका आप फायदा ले सकते है