सरकार बकरी पालन पर महिलाओं के लिए चला रही है खास स्किम जानिए इसके बारे में

गांवों में अधिकतर किसान खेती के काम के साथ पशुपालन का काम भी करते है इनमें महिला किसान भी खेती और पशुपालन में उनका सहयोग करती है पशुपालन के अंतर्गत गाय भैंस बकरी भेड़ मुर्गी आदि का पालन किया जाता है बकरी को पालने में खर्च काफी कम आता है और इनके चारे के लिए भी कोई खास प्रबंध नहीं करना पड़ता है इन सभी कार्यों को देखते हुए बकरी पालन से महिलाओं को जोड़ने के लिए महाराष्ट्र में एक विशष स्किम शुरू की गई है इस स्किम में बकरी बैंक के माध्यम से कम मूल्य पर बकरी उपलब्ध कराई जाती है
महाराष्ट्र के पालनघर में महिलाओं के लिए बकरी बैंक स्किम शुरू की गई है इस स्किम के माध्यम से महिला किसानन को कई अवसर प्राप्त होंगे इस स्किम का संचालन महिला आर्थिक विकास निगम द्वारा किया जा रहा है इस स्किम का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को आत्म निर्भर बनाना है इस स्किम के माध्यम से महिला किसानों को बकरी पालन के लिए बकरी उपलब्ध कराई जाती है
इस बैंक के माध्यम से महिला किसानों को 2 हजार रुपए में एक प्रेग्नेंट बकरी दी जाती है इसके लिए यह शर्ट होती है की बकरी के जितने बच्चें होंगे उनमें से 1 बच्चा बैंक को देगा होगा इसके बाद महिलाओं की बकरियों को आय पर पूरा नियंत्रण हो जाएगा इस तरह महिलाऐं इस बैंक के जरिए बकरी पालन का व्यवसाय शुरू करके पैसा कमा सकती है यही नहीं बैंक की तरफ से बकरी का बीमा और टीकाकरण का खर्च भी उठाया जाता है पालघर आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है इस जिले में कई ऐसी महिलाऐं है जो छोटा मोटा काम करने अपना परिवार चलाती है उनके लिए यह स्किम काफी अच्छी है
बकरी लोन के इच्छुक किसान को 1200 रुपए का रजिस्ट्रेशन शुल्क देना होता है इसके बाद लोन की शर्तों के अनुसार ब्यक्ति को बकरी दी जाती है शर्त के अनुसार 40 महीने की समय सीमा के अंदर व्यक्ति को 4 बकरी के बच्चें देने होते है देशमुख बताते है की उनको इस शानदार बकरी बैंक को खोलने की प्रेरणा 2 साल पहले बकरी पालन करने वाले मेहनती और ईमानदार मजदूरों के परिवारों से मिली थी
इसी को देखते हुए उन्होंने 2018 में यह बैंक शुरू किया था 40 लाख रुपए के शुरूआती निवेश से उन्होंने 340 वयस्क बकरियों को खरीदा और बकरी पालन करने वाले परिवारों को बकरी लोन में दे दी