फलों का बाग लगाने के लिए सरकार देगी 50 % अनुदान ,जानिए कहां करें आवेदन

कृषकों की आय बढ़ाने के लिए केंद्र और राज्य सरकारों के द्वारा कई तरह योजनाएं लॉन्च की जाती रही है अब इसी कड़ी में हरियाणा सरकार उद्यानिकी फसलों और उनके प्रोडक्शन को बढ़ावा देने का काम कर रही है राज्य सरकार किसानों को धन की खेती को जगह फलों के बाग़ लगाने पर 50 % तक की सब्सिडी दे रही है
हरियाणा इन दिनों भूजल के संकट से परेशान है ऐसे में सरकार किसानों को धन की खेती की जगह इस खरीफ या अन्य फसलों की खेती का भी ऑप्शन दे रही है जिससे किसानों को फायदा हो सके इसके लिए सरकार द्वारा सब्सिडी दी जा रही है सरकार ने फलों के बाग लगाने पर अनुदान या सहायता देने की प्रक्रिया को 4 श्रेणियों में बांटा है इसके अलावा एक किसान अधिकतम 10 एकड़ क्षेत्र पर ही सब्सिडी प्राप्त कर सकता है यह राशि सरकार द्वारा 3 किस्तों में 3 वर्षों में अंतराल में दी जाएगी इस स्किम का लाभ लेने के लिए किसान hortnet.gov.in पोर्टल पर आवेदन कर सकते है किसानों के अनिवार्य रूप से मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना जरुरी होगा
सामान्य दुरी वाले बाग में किसानों को एक एकड़ में 95 पौधों की संख्या रखने का निर्देश दिया गया है पौधों और बेड़ों की दुरी 6 मी. × 7 मी. और इससे अधिक रखने को खा गया है इस श्रेणी के बागों में सरकार ने बेर चुकी आंवला आड़ू एवं नाशपाती आदि फलों को शामिल किया है इन नागों के लिए अधिकतम लागत 65000 रूपये पार्टी एकड़ निर्धारित की गई है इस पर 50 % सब्सिडी दी जाएगी
सघन श्रेणी के बागों में प्रति एकड़ 111 पौधों एवं इससे अधिक लगाए जा सकते है इन बागों में आम अमरूद नींबू अनार आड़ू अलुचा नाशपाती अंगूर पपीता आदि फलों को शामिल किया गया है इस श्रेणी की बागवानी के लिए लागत 100000 रूपये तय की गई है इस पर 50 % सब्सिडी दी जाएगी
टिशू कल्चर खजूर की वूबाई पर कुल 200000 रूपये की लागत तय की गई है सरकार किसानों को 14000 रूपये की सब्सिडी दे रही है किसानों को सरकार ये सहायता 3 वर्षों में दे रही है पहले वर्ष में 84000 रूपये और अगले दो वर्षों में 28000 -28000 रुपए
पौधा जाल प्रणाली में अनार ड्रेगन फ्रूट अमरूद अंगूर के पौधों को शामिल किया हर इस श्रेणी के किसानों को फ्रूट्स सुरक्षित रखने के लिए जाल भी दिया गया है इस तर्ज के बागों के लिए लागत मूल्य 140000 रूपये रखा गया है इस पर सरकार की तरफ से 50 % सहायता दी जाएगी