मोती की खेती करने के लिए सरकार देगी 12.50 लाख रूपये की सब्सिडी जानिए क्या है तरीका

सरकार की तरफ से किसानों की आय बढ़ाने के प्रयास जारी है इसके अनुसार किसानों को कई तरह की स्कीमों के माध्यम से लाभ पहुंचाया जा रहा है राजस्थान सरकार की तरफ से मोती की खेती पर किसानों को 12.50 लाख रुपए की सब्सिडी दी जाती है यह सब्सिडी कुल लागत का 50 % है जिन किसानों के खेत में तालाब है वो मोती की खेती करके लाखों रूपये कमा सकते है
मोती की खेती के लिए सरकार की तरफ से प्रोत्साहित किया जा रहा है क्योकिं मोती की खेती करके किसान लाखों रूपये की कमाई कर सकता है हालांकि मोती की खेती में पहले खर्चा आता है लेकिन बाद में लागत निकल आती है उसके बाद किसानों को अच्छी कमाई होती है सरकार जिन लोगों के पास तालाब नहीं है उनको भी तालाब बनवाने के लिए सहायता देती है
राजस्थान के किसान जो मोती की खेती के लिए सब्सिडी प्राप्त करना चाहते है उन्हें इसके लिए पहले आवेदन करना होगा इसके लिए राजकिसान साथी पोर्टल पर आवेदन करना होगा यह पोर्टल सिंगल सिस्म पर आधारित है इसमें एक ही जगह पर सभी स्कीमों का लाभ लिया जा सकता है
राजकिसान साथी पोर्टल पर आवेदन करने के लिए कुछ जरुरी दस्तावेजों की जरूरत होती है जो इस प्रकार है
आवेदन करने वाले व्यक्ति का आधार कार्ड ,पैन कार्ड ,वोटर आईडी कार्ड राशन कार्ड ,निवास प्रमाण पत्र रजिस्ट्रड मोबाइल नंबर जो आधार से लिंक हो ,फोटो
मोती की खेती शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको तालाब की जरूरत होगी इसके लिए आपको चाहिए की खेतमें तालाब का निर्माण करवाएं खेत में बने तालाब से नेचुरल वातावरण मिल जाता है जो मोती की खेती के लिए अच्छा रहता है आप तालाब अपने बजट के अनुसार बनवा सकते है लेकिन तालाब की गहराई करीब 12 फुट होनी चाहिए तालाब के पानी का ph मान 7 के आसपास ही रखना होगा
किसान कृतिम तरिके से मोती की पैदावार कर सकते है इसके अनुसार सबसे पहले सीप को 2 से 3 दिन के लिए खुले पानी में डाला जाता है ताकि सीप के ऊपर का कवच और उसकी मांसपेशियां नरम हो जाए अगर सीपों को ज्यादा समय के लिए बाहर रखा जाता है तो यह खराब हो सकते है मांशपेशियों के नरम होने पर उसकी सतह पर 2 से 3 मिलीमीटर के छेद किया जाता है जिसमें मिटटी का छोटा सा कण डाला जाता है इसके बाद 2 से 3 सीप को नायलॉन के जालीदार बैग में रखकर तालाब में बांस या पाइप के सहारे पानी में लटका दिया जाता है
मोती की खेती में आने वाला खर्च और कमाई इस बात पर निर्भर करती है की आप कितना बड़ा तालाब बनाते है अगर आप 50 -100 मीटर लंबाई -चौड़ाई वाला तालाब बनवाते है तो उस पर करीब 60 -70 हजार रूपये का खर्च आता है इसमें 25 हजार शीप आसानी से पाला जा सकता है बाजार में एक सीप की कीमत 15 से 25 रूपये होती है 15 महीने में सीप से मोती बनकर तैयार हो जाता है एक सीप में 2 मोती होते है जिसकी औसत कीमत 100 रूपये होती है इस तरह 30 हजार मोती पैदा करके आप 30 लाख रूपये कमा सकते है