प्रो ट्रे तकनीक से उगाएं सब्जी कम समय में होगी बंपर कमाई जानिए इस टेक्नीक के बारे में

सब्जियों और फलों के उत्पादन के लिए कई नई -नई टेक्निक आ गई है हाइड्रोपोनिक और वर्टिकल फार्मिंग जैसे खेती के नए तरीकों को अपना कर किसान बंपर कमाई कर रहे है प्रो ट्रे भी कुछ इसी तरह की टेक्निक है इसका फायदा उठा कर किसान कम खर्च और कम जगह में शानदार आय हासिल कर सकते है
प्रो ट्रे नर्सरी तैयार करने के लिए आपको प्रो ट्रे कम्पोस्ट कॉकपिट नारियल की खाद की जरूरत पड़ती है इसके लिए सबसे पहले कॉकपिट ब्लॉक की जरूरत होगी ये नारियल के बुरादे से बनती है इस कॉकपिट ब्लॉक को 5 घंटे तक पानी में भिगो कर रखें फिर कॉकपिट को अच्छी तरह से साफ़ कर लें ताकि इसमें मौजूद गंदगी बाहर निकल आए और पौधें को नुकसान ना करें और फिर इसे अच्छे से सूखा लें
सूखे हुए कॉकपिट को एक बर्तन में लेकर इस में 50 % वर्मी कम्पोट और 50 % कॉकपिट को अच्छी तरह से मिला लें हमेशा अच्छी क्वालिटी के वर्मी कम्पोस्ट का उपयोग करना चाहिए इन सभी को अच्छी तरह से मिला लें
अब इसे ट्रे में भर दें इस के बाद ट्रे में हॉल बना ले हॉल को ज्यादा गहरा ना होने दें अब आप बीजों को इसमें लगा दें फिर इसे कवर करके अँधेरे कमरे में रख दें इस बीज की बुवाई के बाद सिंचाई नहीं करनी है पौधे के उगने के बाद आप इन को बाहर निकलकर रख दें और अब इनकी सिंचाई करे साथ ही इन पौधों को सूखने ना दें इस तरफ 10 से 15 दिन में ट्रे नर्सरी तैयार कर सकते है
ट्रे नर्सरी की सहायता से आप कई तरफ के देशी -विदेशी पौधों को तैयार कर सकते है इसकी सहायता से आप किसी भी मौसम में किसी भी फल की खेती कर सकते है