बारिश की वजह से फसलों को हुआ भारी नुकसान किसानों ने की मुआवजे की मांग

 
pic

महाराष्ट्र में इस समय रुक -रुक कर हो रही बारिश की वजह से किसानों को भारी नुकसान हो रहा है नासिक जिले में आंधी -तूफान के साथ असरखेड़े मतवादी मंगरुलाया सहित कई गांव बारिश से तबाह हो गए वहीं इस बारिश से खेत में खड़ी फसलों को बड़ा नुकसान हुआ है खाकर प्याज की फसल बड़े पैमाने पर बर्बाद हो रही है इससे किसानों की चिंता और भी बढ़ गई है 30 सितंबर की शाम को चंदवाद तालुका के गांवों में भारी बारिश हुए ओलावृष्टि से प्याज किसानों की फसल पर असर पड़ा है किसान अब सरकार से मांग कर रहे है की इन फसलों का पंचनामा बनाकर क्षतिग्रस्त तत्काल सहायता राशि देने की एलान करें 

pic
तेज बारिश के कारण स्थानीय किसानों की तैयार फसल बारिश के पानी में बह गई किसानों ने कहा है की प्याज जो की मुख्य फसल है 100 % खराब हो चुकी है तो वहीं अन्य फसल मक्का ,बाजरा और सोयाबीन पर भी असर पड़ा है एक तो किसानों को प्याज के दाम सही नहीं मिल रहे है दूसरी तरह भारी बारिश के प्याज की फसल डूब गई है 
किसानों का कहना है की सरकार को उन किसानों की सहायता करनी चाहिए जो आर्थिक संकट में है इस बीच यहां जिले के पालखेड और निफाड़ तालुका के आसपास के इलाकों में बादल फटने जैसी बारिश हुई है इससे कृषि फसलों को भारी नुकसान हुआ है भारी बारिश से मक्का सोयाबीन कपास प्याज और टमाटर जैसी फसलों को नुकसान हुआ है और अंगूर के बाग भी बारिश की चपेट में आ गए है  

pic
अचानक आए इस तूफान से टमाटर मक्का और सोयाबीन जैसी फसलों में भारी मात्रा में पानी भर गया बादल फटने जैसी बारिश के कारण पालखेड इलाके में कुछ सड़कों पर यातायात भी बाधित हो गया है मौसम विभाग ने मराठवाड़ा के भी कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई है