किस तरह करे शरबती गेहूं की खेती, जाने पहचान, विशेषता और कीमत के बारे में

 
ggh

गेहूं एक रबी की फसल है भारत में मुख्य रूप से गेहूं की खेती के पंजाब, हरियाणा, यूपी और एमपी में की जाती है गेहूं खद्यान की फसल है गेहूं का करीब 97 % क्षेत्र सिंचित माना जाता है भारत में ज्यादातर इलाको में गेहूं की खेती की जाती है आज हम गेहूं की जिस किस्म के बारे में आपको बताने जा रहे है वह गेहूं की सबसे अच्छी किस्म मानी जाती है इस किस्म को शरबती गेहूं के नाम से भी जाना जाता है तो आइए जानते है इस किस्म के गेहूं की पहचान किस तरह से की जाती है 

fgf

शरबती गेहूं की पहचान 
शरबती गेहूं भारत में उपलब्ध गेहूं की किस्मो में सबसे प्रीमियर किस्म है इस किस्म के गेहूं की पैदावार सीहोर क्षेत्र में बहुत ज्यादा होती है क्योकि इस इलाके में जलोढ़ मृदा पायी जाती है जो शरबती गेहूं के उतपादन के लिए उपयुक्त होती है शरबती गेहूं को द गोल्डन ग्रेन भी कहा जाता है क्योकि इसका रंग सुनहरा होता है ये गोल और चमकार्डर होते है इनमे रासयनिक और पोटास की मात्रा भी काफी ज्यादा पायी जाती है इनका स्वाद मीठा होता है इसलिए इनका नाम शरबती होता है ये टेस्ट में काफी मीठे होते है इनमे ग्लूकोज और सुक्रोज की मात्रा काफी ज्यादा पायी जाती है 

fgh

शरबती गेहूं की विशेषता 
शरबती गेहूं गोल और चमकदार होते है इनका यह गुण पोटाश के कारण होता है सामान्य गेहूं की तुलना में ये ज्यादा मीठे होते है 
इनका दाना ठोस और वजनदार होता है जो पोटाश की मात्रा अधिक होने के कारण होता है इस वजह से ये डेन हथेली में लेने पर वजनदार महसूस होते है 
शरबती गेहूं में गलूकोज और शर्करा की मात्रा भी अधिक होती है इसलिए इससे रोटियां अच्छी और फूली हुई बनती है 
इसकी खेती में किस भी तरह के पेस्टिसाइड केमिकल यूरिया डीएपी का उपयोग नहीं किया जाता है 

gfg

कीमत 
शरबती गेहूं एक प्रकार की गेहूं की प्राकृतिक किस्म है। यह सामान्य गेहूं की किस्मों के मुकाबलें किसी भी प्रकार का पेस्टिसाइड, केमिकल, यूरिया, डीएपी रसायनिक दवाओं को सहन नहीं करता हैं। इसका उत्पादन भी सामान्य 
शरबती गेहूं एक तरह से गेहूं की प्राकृतिक किस्म होती है इसका उत्पान सामन्य गेहूं की तुलना में काफी कम होता है किसान इसकी खेती बाजार में इसकी मांग और एडवांस बुकिंग के आधार पर करते है जिस वजह से अन्य किस्मो के मुतबिक इस गेहूं की किस्म का भाव 4 हजार से 5 हजार तक होता है शरबती गेहूं की आवक कम होने के कारण इसकी मांग में बढ़ोतरी होती जा रही है किसान इसकी खेती में एडवांस बुकिंग के आधार पर अच्छे दामों में बेचते है