कुछ ही समय में बन जाएंगे लखपति ,इन फलदार पेड़ों की करें खेती

 
pic

इन दिनों किसान पारंपरिक फसलों के इतर फल फूल सब्जी और औषधियों की खेती में ज्यादा रूचि ले रहे है ये फसलें किसानों को शनदार कमाई दे रही हे आज हम आपको ऐसे फलदार पेड़ों के बारे में बता रहे हे जिनकी खेती कर आप बहुत कम समय में लखपति बन जाएंगे फलदार पेड़ों में पपीता बड़ का पेड़ अमरूद और बेर की खेती के बीच काफी फेमस है ये तेजी से बढ़ते हे इन पेड़ों के साथ-साथ किसान अन्य फसलें लगाकर भी शानदार कमाई कर सकते है 

pic
पपीता की खेती 
रोपा के हर 9 से 11 महीने ये फलों से लद जाता है इसके पेड़ की ऊंचाई 20 -25 फ़ीट होती है इसकी पत्तियां तक जड़ी -बूटी के रूप में इस्तेमाल की जाती है इसके फलों को लोग बड़े चाव से कहते है कई बीमारियों में पपीता का सेवन लाभकारी होता है मार्केट में हमेशा इसकी अच्छी कीमत बनी रहती है 

pic
नींबू का पेड़ 
नींबू की मांग मार्केट में पुरे साल बनी रहती है एक बार पेड़ लगाने पर ये कई सालों तक उत्पादन देता रहता है यह विटामिन सी पोटेशियम फोलिक एसिड और अन्य पोषक तत्वों से भरपूर होता है यही कारण है की किसान नींबू का पेड़ लगाकर शानदार कमाई कर सकते है 
केला का पेड़ 
देश में केले की खरीद -बिक्री बड़े पैमाने पर की जाती है अब टिशू कल्चर में भी इसकी खेती होने लगी है इस टेक्नीक से खेती करने से नुकसान की संभावना कम हो जाती है इसके फलों के साथ -साथ पत्तों की भी काफी डिमांड रहती है 
बेर की खेती 
इसके सभी फल अलग -अलग समय पर पकते है इसलिए कई बार इनकी तुड़ाई करके बेच सकते है शुरुआत में ये खट्टे फल और हरे रंग के होते है लेकिन पकने के बाद इनका मिठास बढ जाता है यह मार्केट में सही मूल्य पर बिकते है 

pic
अमरूद की खेती 
किसानों को अमरूद के नये बाग़ लगाने के लिए काफी बढ़ावा दिया जा रहा है इसके लिए उन्हें सब्सिडी भी दी जा रही है इन पेड़ों से 2 से 6 साल के बीच फलों का उत्पादन मिलता रहता है इसकी खेती कर बंपर कमाई कर सकते है