फसल की बुवाई के लिए ऋण लेने के लिए बनवाई KCC जानिए क्या है तरीका

फसल की बुवाई के लिए किसानों को बीज खाद और कीटनाशक आदि खरीदने के लिए रुपयों की जरूरत होती है इसके लिए विशेषकर जिन किसानों की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होती है उन्हें ऋण लेना पड़ता है कई किसान साहूकार से ऋण लेते है जिसके लिए उनको ज्यादा ब्याज देना पड़ता है इस स्किम के अनुसार किसानों को बहुत कम ब्याज पर सहकारी बैंकों के द्वारा ऋण दिया जाता है किसान ये लोन अपनी कृषि संबंधी सभी जरूरतों के लिए ले सकते है केंद्र सकरकर चाहती है की बैंक किसानों के KCC बनाने में तेजी दिखाए जिससे किसानों को समय पर लोन मिल सके
हाल ही में बिहार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा की किसानों को बिना किसी कारण के परेशान न किया जाए और साथ ही उन्होंने बैंकों निर्देश दिए है की बैंक किसानों के KCC बनने में तेजी दिखाए ताकि उनको समय पर स्किम का फायदा मिल सकें कृषि अधिकारी ने बैंक अधिकारीयों को निर्देश दिए है की किसानों के KCC आवेदन लंबित न होने दें KCC बनाने में तेजी दिखाए
किसानों को KCC बनवाने में परेशानी आ रही है या बैंक के व्यवहार से परेशान है तो आप बैंक लोकपाल से संपर्क कर सकते है आप उस बैंकिंग लोकपाक को शिकायत करें जिसके अधिकार क्षेत्र में बैंक की शाखा या कार्यालय स्थित है इसके अलावा RBC की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक https://cms.rbi.org.in/ पर विजिट कर सकते है KCC हेल्पलाइन नंबर 0120-6025109 / 155261 संपर्क कर सकते है
PM किसान की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/ पर फॉर्मर टैब के दाई और डाउनलोड KCC फार्म का ऑप्शन दिया गया है यहां से आप फार्म डाउनलोड कर सकते है इसके बाद इसे भरकर अपने नजदीकी कमर्शियल बैंक में जमा करवा दें कार्ड तैयार हो जाने के बाद किसानों को सूचित किया जाता है और फिर सीए किसान के पते पर भेज दिया जाता है
इस फॉर्म में किसान को सबसे पहले बैंक का नाम जिसमें आवेदन कर रहे उसका नाम और शाखा की जानकारी भरनी होगी
नया क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए इश्यू ऑफ फ्रेश KCC पर टिक करना होगा
इसके अलावा आवेदक का नाम और किसानों को PM किसान योजना के लिए दिए गए बैंक खाते का नाम भरना होगा
अगर आपने पहले लोन ले रखा है तो इसकी जानकारी देनी होगी
KCC के जरुरी दस्तावेज
खेत के कागजात इसमने खसरा खतौनी की कॉपी जमा करनी होगी किसान को पते के सबूत के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड अन्य कोई सरकारी ID देनी होगी
शपथ पात्र में किसान को बताना होगा की उसका पहले किसी और बैंक से कोई ऋण बकाया तो नहीं है
आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो
सही तरिके से भरे हुए और हस्ताक्षर किया हुआ आवेदन फॉर्म
खेती किसानी के लिए ब्याज डॉ वैसे तो 9 % है लेकिन सरकार इसमें 2 % की सब्सिडी देती है इस तरह 7 % पड़ता है लेकिन समय पर लौटा देने पर 3 % और छूट मिल जाती है इस तरह किसानों के लिए KCC से ऋण लेने पर 4 % ब्याज डॉ पड़ती है इसके तहत 300000 रूपये का लोन मिल जाता है