गाय भैंस पालना हुआ अब हाथी पालने जितना महंगा, एक गाय पालन में लग्जरी कार जतना खर्चा

हाल ही में राजस्थान सरकार का आदेश चर्चा में बना हुआ है इसके तहत अब शहरी क्षेत्र के लोग भी गाय और भैंस पाल सकेंगे परन्तु गाय-भैंस पालने के लिए भी सख्त नियम और शर्ते तय की गयी है इन नियमों के के कारण अब लोगो का गाय-भैंस पालना लगभग नामुनकिन होता जा रहा है इससे न केवल पशुपालक परेशान है बल्कि अधिकारी भी इससे उलझन में पड़े है कि इन नियमों को कैसे लागू किया जाए इससे गाय-भैंस पालना हाथी पालने जितना मुश्किल हो जाएगा
स्वायत शासन विभाग के द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक राजस्थान में 213 शहरों में लोग केवल एक ही गाय या एक भैंस पालते है उससे भी कई नियम 1000 रूपये देकर के लाइसेंस लेना होता है गाय का नामकरण यानि की टैग लगाना होता है 7 दिन में गोबर को सही जगह भेजना होगा और और ऐसे ही कई कायदे और कानून होते है नियम का पालन न करने पे 10 हजार रूपये जुर्माना देना होता है
इन नियमों और शर्तो का भास्कर ने पैरलल इन्वेस्टिगेशन किया है और चीफ टाउन प्लानर, जयपुर नगर निगम के पूर्व डिफ्टी मेयर, शहरी निकायों के अधिकारियों, कानून विद, एक्सपर्ट्स से बातचीत की है सभी का कहना है ये नियम कागजो में ही अच्छे लगते है \
नियम जिनका पालन असम्भव
-पशुघर बनाकर मूत्र और गोबर को एकत्रित करना वरना गंदगी पाए जाने पर 5 हजार रूपये तक जुर्माना
-बिना लाइसेंस चारा बेचने वाले को 500 रुपीर जुर्माना
-हर पशु के काम में टैग लगाना, जिस पर मालिक का नाम, पता और नम्बर लिखा होना चाहिए
-पशु बाहर घूमता हुआ पाए जाने पर 10 हजार रूपये तक जुर्माना