अब केले के कचरे से भी होगी करोडो की कमाई,बस ऐसे करे इस्तेमाल,जानिए इसके बारे में

केले की खेती करने वाले किसान इसके फल के अलावा इसके वेस्ट यानी इसके कचरे से भी अच्छा मुनाफा काम सकते है।तमिलनाडु के एक किसान से केले के पेड़ के कचरे से कई तरह की चीजे बनाते है और उसे बेचकर करोडो की कमाई करते है।तो चलिए जानते है केले के कचरे के कैसे करोडो की कमाई कार सकते है। केले के कचरे से बेग,टोकरी जैसे कई उपयोगी समान बनाकर बेचे और आज गांव के सैकड़ो व्यक्तियों को रोजगार प्रदान कार रहे है। इसके अलावा केले के फाइबर से रस्सी बनाने के काम को सरल और प्रभावशाली बनाने के लिए के मशीन भी तैयार की है।इस मशीन की मदद से केले के कचरे से मजबूत रस्सी बना सकते है।इनके द्वारा केले के कचरे से बनाए प्रोडक्ट की मांग देश में नहीं बल्कि विदेशो में भी होने लगी है। इससे उन्हें इस बिजनेस में काफी अच्छा मुनाफा हो रहा है।
केले के पेड़ के पत्ते,तना और फल आदि सबको इस्तेमाल में लिया जाता है।लेकिन इसके तने में उतरने वाली दो सबसे बाहरी छाल कचरे में चली जाती है।इन छालो को अनुपयोगी अमझ कार जला दिया जाता है या इसे लैंडफिल के लिए भेज दिया जाता है।लेकिन मुरुगेसन ने केले के इसी कचरे का इस्तेमाल किया और इससे कई तरह की इस्तेमाल की जाने वाले चीजे बनाना शुरू कार दिया। ये मशीन ओटोमेटिक है। इस मशीन के सबसे खास बात यह है की ये मशीन रस्सी बनाने के सतह ही दो रस्सियों को एक साथ जोड़ देती है। किसान के अनुसार इस मशीन से उनके पास हेंड व्हीकल मेकेनिज्म मशीन थी जिससे एक व्हील पर पांच लोगो की जरूरत पड़ती थी और इस मशीन से 2500 मीटर लंबी रस बनायीं जा सकती है। लेकिन अब इस मशीन के मदद से 15000 मीटर तक की रस्सी आसानी से बना सकते है। इस मशीन पर सिर्फ चार व्यक्तियों की जरूरत है। इससे कम समय और लागत में रस्सी बनकर तैयार हो जाती है। इस मशीन की मदद से टोकरी,चटाई, बेग,आदि चीजे बनायीं जाती है।