अब किसानों को नहीं देना होगा खाद के लिए ज्यादा मूल्य ,जानिए क्या है यूरिया DAP सहित अन्य खाद का मूल्य

खरीफ फसलों की बुआई के साथ ही सभी किसान पोषक तत्वों की पूर्ति के लिए जरूरत के अनुसार DAP यूरिया एवं अन्य रासायनिक खाद खरीद रहे है किसानों को यह खाद कम मूल्य पर मिल सकें इसके लिए केंद्र सरकार द्वारा उर्वरक कंपनियों को सब्सिडी दी जाती है जिसके बाद यह उर्वरक किसानों को कम मूल्य पर मिलते है लेकिन फिर भी कई दूकानदार इनको अधिक मूल्य पर बेचते है जिससे किसानों को बचने के लिए पहले से ही मूल्य तय कर दिए जाते है
बिहार सरकार ने राज्य में किसानों को उर्वरक उचित रेट पर मिल सकें इसके लिए सरकार ने सभी कंपनियों के द्वारा उत्पादित उर्वरकों के अधिकतम खुदरा मूल्य MRP जारी कर दिए है साथ ही सरकार ने राज्य के किसानों के लिए नंबर भी जारी किया है अगर कोई विक्रेता किसानों को MRP से अधिक मूल्य पर खाद बेचता है तो किसान उस नंबर पर शिकयर कर सकते है
यूरिया 45 किलोग्राम 266.50 रुपये
DAP 50 किलोग्राम 1350 रूपये
MOP 50 किलोग्राम 1700 रूपये
समर्थन मूल्य पर बेचने के लिए मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर आज ही पंजीकरण करें अन्य कंपनियों के दाम नीचे दिए गए सभी कंपनियों के द्वारा उत्पादित खादों के लिए है जो प्रति बोरा के लिए रहेंगे इन सभी खाद में प्रति बोरा GST जुड़ा हुआ है किसानों को इस पर किसी भी तरह का कोई अतिरिक्त टैक्स या चार्ज नहीं देना होगा
कंपनी का नाम अमोसल्फेट SSP SSP पाउडर 12:32:१६ 0:26:26 20:20:0:13
इंडोरामा 595 1470 1550
गुजरात स्टेट फर्टी ली 1000 1400 1000
पारादीप फाँस्फेट लि. 1470
इफको 1470 1400
बिहार सरकार द्वारा जारी निर्देश में कहा गया हे की किसी भी स्थिति में खादों के साथ अन्य उत्पादों को टैगिंग करना अवैध है एवं किसान से अनुरोध है की उर्वरकों के साथ जबरदस्ती अगर किसी भी उत्पाद की बिक्री की जाती है तो इसकी शिकायत जिला कृषि कार्यालय के हेल्प लाइन नंबर अथवा मुख्यालय हेल्प लाईन पर सिकी शिकायत कर सकते है किस भी परेशानी या शिकायत की स्थिति में मुख्यालय के दूरभाष संख्या 06121 -2233555 या जिला स्तर पर जिला पदाघिकारी को सुचना सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक दे सकते है किसान उर्वरक ख़रीदत समय इस बात का ध्यान रखें की उर्वरक के बोरे पर अधिकतम खुदरा मूल्य लिखा होना चाहिए अधिक मूल्य पर उर्वकों की बिक्री कारण ई सी एक्ट के तहत दंडनीय अपराध है