PM Kisan Yojana: नवरात्रि में किसानों के खातों में आ जाएंगे 2000 रूपये ,जानिए पूरी जानकारी

10 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में PM किसान सम्मान निधि की 11 वीं क़िस्त भेजी जा चुकी है किसान अब 12 वीं क़िस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे है तजा जानकारी के अनुसार इस बार सरकार किसानों को नवरात्रि का तोहफा दे सकती है किसानों के खाते में नवरात्रि के शुरूआती दिनों में ही 2000 रूपये आएंगे
PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानों को सालाना 6000 रूपये की आर्थिक सहायता दी जाती है जो हर 4 महीने के अंतराल पर 2000 -2000 रुपते करके किसानों के खाते में ये किस्तें भेजी जा सकती है
PM किसान सम्मान निधि की 12 वीं क़िस्त को लेकर हलचल तेज हो गई है भूलेख सत्यापन के कामों में तेजी आई है माना जा रहा है की इस स्किम के लाभार्थियों की संख्या में काफी कमी आएगी फिलहाल भूलेख सत्यापन का काम काफी सतर्कता से किया जा रहा है यहीं कारण है की 12 वीं क़िस्त जारी होने में देर हो गई है
PM किसान योजना को लेकर आपके मन में कोई शिकायत है तो आप PM किसान योजना के हेल्पलाइन 155261 पर या 1800115526 या फिर 011 23381092 पर संपर्क कर सकते है इसके अलावा ईमेल आईडी पर भी अपनी शिकायत भेज सकते है
PM किसान योजना की वेबसाइट E -KYC को लेकर जारी की गई समय सीमा को हटा दी गई है वेबसाइट पर अभी भी E - KYC की सुविधा उपलब्ध है अगर आप इस स्किम का लाभ लेना चाहते है तो E -KYC जरूर करा लें E -KYC नहीं करवाने की स्थिति में 12 वीं क़िस्त की राशि से वंचित रह सकते है अगर आपने अभी भी इस प्रोसेस को पूरा नहीं किया है तो इस स्किम की वेबसाइट पर जाकर E -KYC करा सकते है