भाभा अटामिक रिसर्च सेंटर, ट्राम्बे-मुंबई के सहयोग से तैयार की गयी धान की किस्में देगी जबरदस्त मुनाफा, जानिए लाभ और विशेषता

 
bnb

फसल का उत्पादन बढ़ाने के लिए वैज्ञानिको के द्वारा कई तरह की किस्में तैयार की जाती है ताकि उत्पादन में बढ़ोतरी के साथ लाभ भी अधिक हो इस दिशा में हाल ही में इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय की ओर से भाभा अटामिक रिसर्च सेंटर, ट्राम्बे-मुंबई के सहयोग से धान की कुछ किस्में विकसित की गयी है इन किस्मों का उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार ने किसानों को इन बीजों का वितरण किया है इसके साथ ही सरकार किसानों के उत्पादन को बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी 

gfg

धान की नई किस्में 
इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय की ओर से धान की 5 किस्मों को विकसित किया गया है ये किस्में ट्राम्बे छत्तीसगढ़ दुबराज म्यूटेन्ट-1 , विक्रम TCR , छत्तीसगढ़ जवांफूल म्यूटेन्ट,ट्राम्बे छत्तीसगढ़ विष्णुभोग म्यूटेन्ट, ट्राम्बे छत्तीसगढ़ सोनागाठी है 

इन किस्मों की विशेषता ओर लाभ 
धान की म्युटेंट किस्मों के इस्तेमाल से उत्पादन में बढ़ोतरी होती है 
गुणवत्ता के मामले में अन्य किस्मों से कई गुना बेहतर है
इन किस्मों में रोग और कीट लगने की सम्भावना कम पाई जाती है छत्तीसगढ़ के विभन्न इलाको में धान की कई तरह किस्में पाई जाती है जो अपनी सुंगध, औषधीय गुणों और अन्य गुणों के लिए जानी जाती है
धान की परम्परागत किस्मों की अवधि और ऊंचाई को कम करने के लिए निरन्तर प्रयास किए जा रह है 

fg

अब तक कितनी किस्मों को किया गया म्यूटेंट
इंदिरा गाँधी कृषि विश्वविद्यालय की ओर से धान की ऐसी 23,250 किस्मों को संग्रहण किया गया है बीज इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल का कहना है कि छत्तीसगढ़ के अलग लग इलाको में धान की कई तरह की किस्में पाई जाती है जो अपनी सुंगध ओर औषधीय गुणों के लिए जानी जाती है 

bn

क्यों तैयार किए गए धान के म्यूटेंट बीज 
धान की परम्परागत किस्मों की दीर्घ अवधि, अधिक ऊंचाई ओर कम उपज के कारण धीरे धीरे किसानों ने खेती करना बंद कर दिया है इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय की ओर से भाभा रिसर्च सेंटर मुंबई के सहयोग से धान की सुंगधित किस्मों के म्यूटेंट बीज तैयार किए गए है इन बीजों को तैयार करने का मुख्य उद्देश्य उत्पादन में बढ़ोतरी, ऊंचाई कम और धान की पैदावार को बढ़ाना है और इससे जबरदस्त मुनाफा देखने को मिल रहा है