मुंबई के लोग भी लेंगें मुजफ्फरपुर की शाही लीची का स्वाद ,व्यापारियों के लिए सरकार ने किए कई इंतजाम

गर्मियों के सीजन में आने फलों में लीची को बहुत पसंद किया जाता है बिहार के मुजफ्फरपुर की फेमस शाही लीची का स्वाद अब सिर्फ बिहार तक ही सिमित नहीं रहेगा मुंबई के लोग भी जल्द ही शाही लीची का स्वाद चख सकेंगे इसको लेकर MP रेल ने मुजफ्फरपुर की शाही लीची को मुंबई भेजने के लिए विशेष प्रबंध किए है
पूर्व मध्य रेल के CPRO ने बताया
पूर्व मध्य रेल के CPRO वीरेंद्र कुमार ने बताया की व्यापारियों एवं किसानों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 11062 पवन एक्प्रेस में एक VPU पार्सलयान जिसकी क्षमता 24 टन है लगाया गया है पहले दिन ट्रेन संख्या 11062 पवन एक्प्रेस ने पार्सल यान द्वारा शाही लीची मुंबई भेजी गई है मुंबई के लोग अब आसानी से लीची का स्वाद लेंगे
मुजफ्फरपुर से मुंबई पहुचेंगी लीची
मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से हर साल ट्रेन के द्वारा मुंबई सहित देश के अन्य भागों में लीची भेजी जाती रही है इस साल भी रेलवे द्वारा लीची भेजने की इच्छुक व्यापारियों एवं किसानों की सुविधा हेतु विशेष प्रबंध किए गए है लीची की ढुलाई के लिए 11062 पवन एक्सप्रेस में मुजफ्फरपुर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के लिए आज से पार्सल यान लाया जा रहा है गाड़ी के रियर S L R को भी मुजफ्फरपुर जंक्शन से लीची ढुलाई के लिए उपलब्ध कराया गया है
बुकिंग के लिए 24 घंटे खुला रहा मुजफ्फरपुर पार्सल कार्यालय
बुकिंग के लिए मुजफ्फरपुर पार्सल ऑफिस 24 घंटे खुल रहे है ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा नहीं हो मांग बढ़ने पर जरूरत के अनुसार अन्य ट्रेनों में भी पार्सल यान लगाया जा सकता है इसके पूर्व भी मेल /एक्सप्रेस ट्रेनों के SLR /ब्रेकभान द्वारा विभिन्न स्टेशनों के लिए लीची भेजी जा रही है