ग्रामीण क्षेत्र के लोग घर लाएं बकरी की ये 2 नस्लें ,होगा बंपर कमाई

ग्रामीण क्षेत्रों में बकरी पलना करना बहुत फेमस होता जा रहा है क्योंकि यह मात्र ऐसा बिजनेस है जिसको ग्रामीण क्षेत्र के लोग कम खर्च में आसानी से शुरू कर सकते है और बंपर कमाई कर सकते है
बकरी पालन की सबसे बड़ी खास बात यह है की इसके लिए आपको ज्यादा ज्ञान और देखभाल की जरूरत नहीं पड़ती है इसके साथ ही केंद्र व राज्य सरकारें भी बकरी पालन को बढ़ावा दे रही है इतना ही नहीं बल्कि बकरी पालन के लिए बैंक भी लोन उपलब्ध करवाता है अगर आप भी बकरी पालन में रूचि रखते है आज हम आपको बकरी की ऐसी 2 नस्लों के बारे में बताएंगे जिससे आप अच्छा मुनाफा कमा सकते है
ज्यादातर किसान बकरी पालन करने से पहले सोचतें है की कौनसी नस्ल का पालन करें तो उनकी बंपर कमाई दे सकें तो आज हम आपको बकरी की दुंबा और उस्मानाबादी नस्ल का पालन कर सकते है इनको पालनकर आप बंपर कमाई कर सकते है
दुंबा बकरी सबसे ज्यादा UP में पाई जाती है कहा जाता है की मार्किट में बकरीद के दौरान दुंबा की मांग काफी बढ़ जाती है इसकी खासियत है की इसका 2 महीन का बच्चा 30000 रूपये तक बिक जाता है इसका वजन 25 किलों तक होता है और से कीमत 3 से 4 महीने तक 70 से 75 हजार रूपये हो सकती है
उस्मानाबादी नस्ल महारष्ट्र के उस्मानाबादी जिले में सबसे ज्यादा पाई जाती है इसलिए इसे उस्मानाबादी बकरी भी कहा जाता है इस नस्ल का पालन दूध और मांस दोनों के उत्पादन में किया जाता है इसके वयस्क न्र बकरे का वजन 34 किलो और मादा बकरी का वजन 32 किलो होआ है
अगर आपके पास बकरी पलने के लिए पूंजी नहीं है तो इसके लिए नेशनल लाइव स्टॉक की तरफ से बकरी पालन के लिए लोन दिया जाता है कई सरकारें भी किसानों को प्रोत्साहन करने के लिए सब्सिडी देती है