Profitable Farming: आप अपनी एक बीघा जमीन में इस तरह से कमा सकते है एक लाख रूपये तक का लाभ, यहाँ देखे पूरा प्लान

भारत में छोटे किसानों की संख्या ज्यादा है। लगभग हर गांव में आपको ऐसे किसान मिल जाएंगे जिनके पास सिर्फ एक हेक्टर या एक एकड़ जमीन या उससे कम जमीन है। खेती किसानों में निवेश करने के लिए इन किसानों के पास पर्याप्त पैसा नहीं होता है। जिसके कारण ये खेती से ना ही सही उत्पादन ले पाते हैं और ना ही बढ़िया मुनाफा कमा पाते हैं। इन किसानों के लिए हमारी सरकार और कृषि वैज्ञानिक लगातार नई योजनाएं और तकनीकी चला रहे है। जिससे खेती की लागत को बढ़ाया जा सके जब खेती में खर्च कम होगा तो किसान 1 बीघा जमीन से भी अच्छी फसल का उत्पादन कर पाएंगे। केंद्र सरकार ने कम जमीन वाले किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना और हाल ही में 10000 में किसान उत्पादक संगठन बनाने के लिए 6865 करोड़ के बजट का प्रावधान किया है।
एक बीघा जमीन से उठा सकते हैं जबरदस्त लाभ
अगर आपके पास में एक भी गाया 1 एकड़ जमीन है तो इस कृषि प्रणाली यानी कि Integrated Farming Model अपनाकर आप खेती कर सकते हैं आसान शब्दों में कहा जाए तो यह है ऐसी भी दी है जिसमें 1 बीघा जमीन पर सीजनल अनाजों के साथ मोटे अनाज, दाल, सब्जी, औषधि और खेती की बाउंड्री पर कुछ फलदार पेड़ लगा सकते हैं।
इसके साथ ही आप चाहे तो एक गाय भैंस या बकरी भी रख सकते हैं। साथ में एक छोटा सा तालाब बनाकर मछली पालन और बत्तख पालन और साथ में मुर्गी पालन भी किया जा सकता है। इस तरीके से खेती करने के लिए कृषि वैज्ञानिक भी किसानों की मदद कर रही है।
किसानों को इसमें सिर्फ शुरुआत में ही कुछ पैसा लगाने की आवश्यकता है। जिसके लिए बैंक या वित्तीय संस्थानों से क्रेडिट कार्ड पर लोन उठा सकते हैं। इसके बाद एक एकड़ खेती चालू करने पर कुछ समय के लिए आपको एक बीघा खेत से ही तरह तरह का उत्पादन करके अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता हैं। also read : Wheat Crop Management ; गेहूं की कृषि कर रहे किसान हो जाए सावधान, फसल में बढ़ रहा है इन बीमरियों का प्रकोप
कैसे मिलेगा उत्पादन
कई किसान सोच रहे होंगे कि एक बीघा जमीन में यह सारे कामों कैसे होंगे तो बता दे आज के समय में जो आधुनिक कृषि फार्म बनाए जा रहे हैं वहां भी एकीकृत खेती की जाती है। आज के समय में कई सेलिब्रिटी है जो एक भी गया उससे अधिक जमीन को खरीदकर फल, सब्जी, अनाज, दूध, डेयरी, मछली का अच्छा प्रोडक्शन ले रही है।
इस बीच आपको मौसम का अच्छा ध्यान रखना होगा। इस तरह से खेती करने के लिए अपने खेत को कुछ हिस्सों में बांटना होगा। एक हिस्से में आपसे सीजनल सब्जियां उगा सकते हैं। जिनकी हर बाजार में मांग होती है एक हिस्से में दलहन और तिलहन का उत्पादन कर सकते हैं।
कितनी आएगी लागत
खेती वन टाइम इन्वेस्टमेंट यानी एक बार पैसे लगाने का काम है। जिसके बाद आपको कोई पैसा खर्च नहीं करना होता है सिर्फ आमदनी आमदनी होती है। अगर देसी भी जैसे फसल उगाते हैं तो उपज को बेचने से पहले उसी में से कुछ बीज फसल के लिए बचा सकते हैं। पशुओं के लिए चारे का इंतजाम फसल के अवशेषों से ही हो जाता है। .
इनमें एक पीएम किसान योजना भी है जिसमें आवेदन करके आप सरकार से हर महीने 6000 रूपये की आर्थिक मदद ले सकते हैं। पीएम किसान मानधन योजना भी छोटे किसानों के लिए या जिससे किसान पेंशन स्कीम भी कहते हैं। इसके अलावा सरकार ने 10000 नए किसान उत्पादन संगठन बनाने का फैसला किया। जिसका फोग्स छोटे किसानों की आमदनी बढ़ाने के ऊपर होगा।