न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मुंग की खरीद के लिए 18 जुलाई से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन ,जानिए आप भी

ग्रीष्मकालीन सीजन में किसानों की तरफ से जायद फसल के रूप में मुंग के खेती की जाती है इससे किसानों को अतिरिक्त लाभ मिलता है पिछले साल की तरफ इस बार भी MP के किसानों ने मुंग की खेती की थी लेकिन मुंग की खरीद की घोषणा के बावजूद राज्य में मुंग की न्यूनयम समर्थन मूल्य पर खरीद नहीं हो पाई इससे किसानों ने मुंग बेचने के लिए मार्केट की तरफ रुख किया है लेकिन किसानों को मार्केट में MSP से कम भाव मिल रहे है इससे किसानों को नुकसान हो रहा है
इस बात को ध्यान में रखते हुए MP की सरकार ने एक बार फिर न्यूनतम समर्थन मूल्य पर किसानों से मुंग की खरीद की घोषणा की है इससे पहले भी MP सरकार ने मुंग खरीद की घोषणा की थी लेकिन केंद्र सरकार से मुंग खरीद दिए गया लक्ष्य पर स्वीकृति नहीं मिल पाने से मुंग की खरीद टल गई है अब एक बार फिर से राज्य में मुंग की खरीदने का एलान मुख्यमंत्री द्वारा किया गया है इसके लिए 18 जुलाई को रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे
इसके लिए किसानों को खरीद पोर्टल ई उपार्जन MP पर अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा रजिस्ट्रेशन के बाद एक निश्चित तारीख पर किसानों को खरीद केंद्र पर बुलाया जाएगा जहां वह अपनी मुंग की फसल को बेच सकेंगे कृषि विभाग की तरफ से मुंग खरीद को लेकर सारी तैयारियां कर ली है
इस वित्तीय वर्ष के लिए मुंग का समर्थन मूल्य 7275 रूपये प्रति क्विंटल तय किया गया है MP के किसान MSP पर अपनी फसल बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन MP किसान एप पर कर सकते है ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए किसान को प्राथमिक कृषि सहकारी संस्थाओं FPO और महिला सव सहायता समूह द्वारा संचालित केन्द्रो पर भी करवा सकते है इसके अलावा सहकारी समिति SHG समिति FPO द्वारा संचालित पंजीयन केंद्र तहसील कार्यालयों और जनपद ग्राम पंचायत में स्थित सुविधा केंद्र पर जाकर स्वयं के मोबाइल या कम्प्यूटर से फसलों का रजिस्ट्रेचन करवा सकते है
MSP पर मुंग की फसल बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के समय किसानों को जिन डॉक्युमेंट ली जरूरत होती है वो इस प्रकार है
किसान समग्र ID नंबर
किसान की लोन बुक
आधार कार्ड बैंक अकाउंट नंबर ,बैंक का IFSC कोड मोबाइल नंबर से आधार लिंक होना चाहिए