कम निवेश में शुरू करे बकरी पालन का व्यवसाय, नाबार्ड देता है सबसे बेस्ट ऋण

 
ggh

भारत में बकरी पालन का व्यवसाय तेजी से बढ़ रहा है बकरी के दूध और माँस की बढ़ती हुई मांग के कारण लोग बड़ी संख्या में केरी पालन का व्यवसाय कर रहे है तो आइए जानते है बकरी पालन किस तरह से करे 

thg

बकरी पालन के लिए लोन 
बकरी पालन के लिए नाबार्ड बेहद आकर्षक ब्याज पर ऋण उपलब्ध करवाता है यह अलग अलग वित्तीय संस्थानों की मदद से ऋण उपलब्ध करवाता है जैसे; वाणिज्य बैंक, ग्रामीण बैंक, राज्य सहकारी बैंक, और शहरी बैंक 

नाबार्ड के लिए आवेदन 
इस योजना के तहत, एक उधारकर्ता बकरियों पर किए गए खर्च किए धन का 25-35% सब्सिडी के रूप में प्राप्त करने के हक़दार है इस योजना के तहत अनुसूचित जाती/ जनजाति समुदाय के लोग और BPL श्रेणी से सबंधित लोगो को इसमें 33 % तक सब्सिडी मिलती है जबकि अन्य लोगो को इसमें 25 % तक सब्सिडी दी जाती है और इसके तहत अधिकतम  2.5 लाख रूपये तक राशि दी जाती है 

ghg

बकरी पालन के लिए ऋण के लाभ
इस के ऋण प्राप्त करके किसान खेती शुरू करने के लिए एक पूंजी संसाधन उपलब्ध हो जाता है पशुपालन का व्यवसाय शुरू करने के लिए इच्छुक व्यक्तियों के पास में वित्त की कमी एक प्रमुख समस्या होती है 

वर्तमान समय में ऋण प्राप्त करने का एक लग ही लाभ होता है कई बैंक पशुपालन के लिए ऋण के साथ-साथ बीमा भी प्रदान करता है इससे पशु फार्म के मालिक को अतरिक्त लाभ और सुरक्षा भी मिलती है