नौकरी छोड़कर शुरू की ऑर्गेनिक फार्मिंग ,Himalayan सेब -कीवी से कमाएं 40 लाख रूपये जानिए कैसे

इंडिया में बागवानी का तेजी से विकास -विस्तार हो रहा है इसमें बढ़ते मुनाफे के देखकर अब किसान तो क्या पढ़े -लिखे प्रोफेशनल तक खेती की तरफ खींचे चले आ रहे है जब शहरों की भागदौड़ भरी लाइफ में दिलचस्पी कम होने लगती है तो लोग अपने गांव अपनी मिट्टी के बारे में ही सोचते है मनदीप वर्मा जिन्होंने एक बड़ी NMC की अच्छी -खासी नौकरी छोड़कर हिमाचल सहित अपने गांव जाने का फैसला किया
इसके लिए बंजर जमीन खरीदकर फलों की ऑर्गनिक खेती भी की और आज इस काम से सालाना 40 लाख रूपये कमा रहे है मनदीप वर्मा ने अपने 5 एकड़ में स्थित स्वास्तिक फार्म में सेब और कीवी की ढेरों पेड़ लगाए है जिनकी देखभाल के लिए पूरी तरह जैविक और प्राकृतिक तरीकों का इस्तेमाल होता है
मण्डीव वर्मा ने साल 2010 में MBA किया और बिजनेस मार्केटिंग के लिए एक NMC में नौकरी करने लगे करीब 4 साल की अपनी IT की नौकरी में मनदीप को काफी उन्नति मिली और कई नेटवर्क भी बनाये लेकिन बढ़ते वर्क प्रैशर के बीच उन्होंने खुद के व्यवसाय की प्लानिंग करनी शुरू कर दी फिर क्या घर और गांव की चिंता सताती रहती थी और वापस अपने गाँव जाने का फैसला कर लिया
ना खेती की जानकारी न फसलों का तजुर्बा और बंजर जमीन भी जंगली पौधों से अटी पड़ी थी ऐसे में मनदीप ने हिमालय की गोद में बसी इस जमीन पर जैविक खेती करने का फैसला लिया शुरुआत में कई मुसीबतें आई शिल्ली में स्थिति उनकी पुश्तैनी जमी पूरी तरह से ढलान पर थी ऐसे में सबसे पहले जंगली पौधों को हटाकर खेत को समतल बनाया और खाद के साथ कार्बनिक पदार्थ डालकर खेतों को तैयार करने में लग गए
प्राकृतिक खेती का रबका बढ़ता जा रहा है केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर अब किसानों को गाय आधारित प्राकृतिक खेती के लिए प्रोत्साहित कर रही है इसमें खर्च और मेहनत भी कम होती है फसलों से क्वालिटी उत्पादन भी मिलता है मनदीप वर्मा ने भी यूट्यूब से ऐसा ही ज्ञान बटोर लिया था इसके बाद अपने कीवी के बागों से मुनाफा कमाने के लिए जीवामृत का इस्तेमाल करने लगे
कम ऊंचाई वाला ये पेड़ सालभर में एक बार फल देता है इसके भी 12000 पौधे लगाकर 2 नर्सरी बनाई और स्वास्तिक फार्म में बोदरा 14 लाख का निवेश किया जब मुनाफा बढ़ता चला गया तो लोग इनके फार्म को देखने आने लगे और इनके फार्म के जैविक फलों की डिमांड करने लगे आज मनदीप वर्मा के स्वास्तिक फार्म में करीब 700 कीवी के पौधे है जिनसे 9 टन फलों की पैदावार मिलती है