राजस्थान के किसानो के लिए ये सरकारी योजनाए है बेहद फायदेमंद,जानिए कैसे उठा सकते है इसका लाभ

आज के समय में सरकार किसानो से जुडी कई योजनाए बना रही है।जिससे किसानो को बेहद लाभ होता है।देश के किसानो के लिए केंद्र सरकार और राजस्थान सरकार कई सरकारी योजनाओ का संचालन कर रही है।एक तरफ केंद्र सरकार जहा किसानो की आय को दोगुना करने के वादे के साथ आगे बढ़ रही है तो वही दूसरी तरफ राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार ने इस बार अलग से कृषि बजट पेश कर किसानो के लिए कई घोषणाएं की है। तो चलिए जानते है खेती किसानो से जुडी ऐसी योजनाओ के बारे में जो किसानो के लिए लाभदायक साबित हो रही है।
कृषि यंत्र अनुदान 2022 - इस योजना में सरकार किसानो को कृषि यंत्र जैसी ट्रॉली,थ्रेसर आदि उपकरण खरीदने पर 40 से 50 प्रतिष्ठ तक अनुदान देती है। इसके लिए व्यक्ति के पास खुद के नाम की जमीन होना जरुरी है।अगर सयुक्त परिवार है तो ऐसे में उस किसान का नाम जमीन के राजस्व रिकॉर्ड में होना जरुरी है।ये योजन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर चलती है।लेकिन उन किसानो को प्राथमिकता दी जाती है जो एससी -एसटी वर्ग या बीपीएल वर्ग से है या फिर वो किसान जिन्हे आज तक सरकार की किसी योजना का लाभ नहीं मिला है।अगर किसान को ट्रेक्टर से संचालित होने वाले कृषि यंत्रो को खरीदना है तो इसके लिए जरुरी है की ट्रेक्टर का रजिस्ट्रेशन उसी किसान के नाम पर हो।इसका आवेदन ई मित्र के जरिए ऑनलाइन होता है और अनुदान का भुगतान भी बैंक खातों में मिलता है।
जल हैज निर्माण योजना - राजस्थान में जिन इलाको में नहरी पानी या नदियों से सिचाई नहीं होती है उन इलाको में कुए काफी गहरे है या बिजली सप्लाई को लेकर भी काफी परेशानी रहती है।ये योजना उन इलाको के लिए कारगर है।जहा एक लाख लीटर जल भराव क्षमता वाले होज का निर्माण करने पर सरकार की और से किसान को 50 प्रतिष्ठ तक अनुदान या अधिकतम 75 हजार रूपये की मदद मिलती है।