पशुओं को लू से बचाने के लिए जानिए आवास आहार और उपचार के बारे में

गर्मियों का मौसम चल रहा है इन दिनों पुरे देश में लू का प्रकोप बना हुआ है भयंकर गर्मी से मनुष्य ही नहीं पशु -पक्षी सहित सभी जीव जंतु बेहाल है इससे दुआरु पशुओं की दूध देने के क्षमता खाने की मात्रा और व्यवहार में भी बदलाव हुआ है ऐसे में हमें विशेषकर दुआरु पशुओं के संबंध में इस मौसम में उनका विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है जिससे दूध के उत्पादन में कमी आती है सर्दियों की अपेक्षा गर्मियों में ढूढ का उत्पादन कम होता है आज हम आपको गर्मियों में जानवरों के आवास आहार और उपचार के बारे में बताएंगे
जानवर को लू लग जाने पर उसके बॉडी और व्यवहार में बदलाव देखने को मिलता है कई बार तो लू लगने से पशु की मौत भी हो सकती है पशु के लू लगने पर जो लक्षण दिखाई देते है वो इस प्रकार है
पशु को लू लगने पर 106 से 108 डिग्री फेरनहाइट तेज बुखार होता है इसके कारण पशु उदास होकर खाना पीना छोड़ देता है
लू लगने पर पशु की मुहं से जीभ बाहर निकल जाती है और उसे सही तरह से सांस लेने में परेशानी होती है वहीं पशु के मुहं के आसपास झाग आ जाते है
लू लगने पर पशु की आँख व नाक लाल हो जाते है ऐसे में अक्सर पशु की नाक से खून आना शुरू हो जाता है
पशु को लू और गर्मी से बचने के लिए उपाय
जानवर आवास में स्वच्छ वायु जाने और दूषित वायु बाहर निकलने के लिए रोशनदान होना चाहिए
गर्मी के दिनों में पशु को ठंडे पानी से नहलाना चाहिए गर्मियों के दिनों में पशुओं को तीन बार पानी पिलाना चाहिए
पशुओं को चरने के लिए सुबह जल्दी और शाम को देर से भेजना चाहिए
गर्मियों में पशुओं के आहार में करें बदलाव
गर्मियों के मौसम में पशु के आहार में परिवर्तन करना भी जरुरी है क्योकिं इन दिनों को कम आहार और अधिक पानी की जरूरत होती है गर्मी के मौसम में जानवरों में पशुओं को सूखे चारे की जगह हरे चारे की अधिक मात्रा ज्यादा देनी चाहिए हरे चारे से दोहरे लाभ होते है एक तो जानवर अधिक चाव से स्वादिष्ट एवं पौष्टिक चारा खाते है दूसरे हरे चारे में 70 -90 % तक पानी की मात्रा होती है जो टाइम -टाइम पर जानवरों में पानी की पूर्ति करते है
अगर पशु को लू लग गई है तो इसके लिए आप ये उपाय कर सकते है जिससे पशु को राहत मिलेगी
पशु को लू लगने पर उसे पानी से भरे गढ्ढे में रखकर उस पर ठंडे पानी का छिड़काव करना चाहिए
पशु के बॉडी पर बर्फ या एल्कोहॉल को रगड़ना चाहिए इससे जानवर को आराम मिलेगा
पशु को प्याज और पुदीने से बना अर्क पिलाना चाहिए
पशु को ठंडे पानी में चीनी भुने हुए जो और नमक का मिश्रम पिलाना चाहिए इससे भी लू से बचा जा सकता है अगर इन उपायों को करने के बाद भी पशु को आराम नहीं मिलता है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए