मटके में मशरूम उगाकर कर सकते है लाखों की कमाई जानिए पूरी डिटेल्स

 
PIC

मशरूम की खेती से कई किसान शानदार मुनाफा कमा सकते है इससे प्रेरित होकर दूसरे किसानों भी इसकी खेती की तरफ अपना रुख कर रहे है इसकी खेती की सबसे खास बात यह है की यह मार्केट में तुरंत बीक जाता है साथ ही इससे बिस्किट नमकीन जैसे कई अन्य उत्पाद बनाकर शानदार मुनाफा कमा सकते है 

PIC
मशरूम की खेती करने से पहले लोग डरते थे उनका मानना था की मशरूम की खेती करना बहुत खर्चीला है इसके लिए सेटअप तैयार किया जाता है आज हम आपको बताएंगे की कैसे कम खर्च में अपने घर पर मटके में ऑयस्टर मशरूम की खेती कर सकते है 
हरियाणा के हिसार जिला के सलेमगढ़ गांव में रहने काले 24 वर्षीय विकास वर्मा बड़े पैमाने पर मशरूम की खेती करते है वह अपने फार्म में सबसे ज्यादा ऑयस्टर मशरूम की खेती करते है उनके अनुसार इस मशरूम की खेती साल भर की जाती है अन्य प्रकार के मशरूमों की खेती के मुकाबले इसमें नुकसान भी कम होता है 
ज्यादातर लोग मशरूम की खेती करने के लिए आयताकार सांचे बनाते है यह प्रक्रिया थोड़ी खर्चीली है ऐसे में किसान मटके में भी मशरूम ऊगा सकते है इसके लिए सबसे पहले आपको एक मटका लेना होगा मटके में चारों तरफ छोटे -छोटे छेद कर दें इसके बाद उस मटके के अंदर नमी युक्त भूसा भरे इस दौरान मटके के अंदर मशरूम का बीज भी डाल दें इसके बाद उन छेदों की रुई की सहायता से बंद कर दें मटके का मुहं किसी मोटे कपड़े से बांध दें ताकि नमी मटके के बाहर न निकल सकें 

MSHROOM
इसके बाद उस मटके को अंधेरे कमरे में 12 से 15 दिन के लिए रख दें लगभग 15 दिनों में मशरूम के स्पॉन बीज पूरी तरह से फैलकर विकसित हो जाएंगे लगभग 3 सप्ताह के बाद कपड़े को हटाकर मटके को देखें आपको छेड़ में से मशरूम के छोटे छोटे सफेद बड़ दिखाई देंगे जब बड़ गुच्छे में बदलकर ऊपर की तरफ मुड़ने लगे तो इसकी तुड़ाई करना शुरू कर दें 
इस टेक्नीक का इस्तेमाल करने के दौरान किसानों का एक तो खर्च कम आएगा दूसरा मटके के अंदर का तापमान हमेशा ठंडा रहता हे ऐसे में मशरूम के विकास के लिए ये काफी लाभकारी साबित हो सकता है जिससे किसान शानदार कमाई कर सकते है