Animal Horn : पशुओं के सींग न कटवाने पर हो सकती गंभीर बीमारी, जानिए कैसे ?

पशुओं के सींग उनकी सुरक्षा के लिए ही काम करते है। पशु अपने सींगो का इस्तेमाल स्वयं की रक्षा के लिए करते है। लेकिन यदि देखा जाए तो सींग के जितने ज्यादा फायदे होते है उतना नुकसान भी होता है। आपकी जानकारी के हिसाब से बता दे, पशुओं के सींग कटवाने को वैज्ञानिकों की भाषा में डी हार्निंग कहते है। तो आइए जानते है क्या वास्तव में पशु के सींगो को कटवाना जरुरी है।
सींग से पशुओं को होती हैं खतरनाक बीमारी
अक्सर देखा गया है कि बड़ें और लंबे सींग वाले पशुओं में देखा गया है कि उन्हें सबसे अधिक खतरनाक बीमारी होती है। पशुओं में सींग की कोशिकाएं अनावश्यक रूप से बढ़ जाती हैं, जो पशुओं के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती हैं। दरअसल, ऐसी स्थिति में सींग जल्दी नरम पड़ना शुरू हो जाते हैं और फिर धीरे-धीरे ये एक तरफ लटकने लग जाते हैं। जिसके चलते पशुओं के सिर में बहुत दर्द होता है और यह दर्द बना ही रहता है. जिसका असर यह होता है कि पशु का सिर एक तरफ झुक जाता है। कुछ दिनों के बाद सींग खुद ही टूट के गिर जाता है। ऐसे में पशु के सिर में अंदर की तरफ घाव बन रह जाता है। साथ ही पशु के सिर का मांस भी धीरे-धीरे सड़ जाता है। कुछ दिनों में इस घाव में कीड़े लगना शुरू हो जाते हैं, जो कैंसर का रुप ले लेता है। अगर आपने समय रहते इसका इलाज नहीं करवाया तो पशु की मौत होना निश्चित है।
खोल का उतरना
आपने देखा होगा कि पशुओं के सींग पर एक मोती परैत चढ़ी होती है जिसे खोल कहा जाता है। यह खोल पशुओं कि आपसी लड़ाई और सींग के आस-पास वाले स्थान पर खुजली व अन्य कई रोग होने या फिर कहीं सींग का फंसने से यह खोल उतर जाता है। ऐसी स्थिति में पशु के सर से खून आने लगता है जो घरेलू उपचार से बिलकुल ठीक नहीं होता है। ऐसी स्थिति में पशुपालक को आपने पशु को नजदीकी डॉक्टर के पास में ले जाना चाहिए। also read : बेमौसम बरसता के कारण रबी की फसलों का होगा भारी नुकसान,किसान हुए परेशान