मिल्किंग मशीन से निकाले पशुओ का दूध,जानिए इसके बारे में

गावो में गाय,भैस जैसे दुधारू पशुओ का पालन किया जाता है।कृषि के अलावा पशुपालन भी किसानो के लिए इनकम का एक अच्छा सोर्स है। इसके माध्यम से किसान भाई अपनी आय बढ़ा सकते है।दोष के लिए गाय,भेसो का पालन छोटे स्तर से लेकर एक बड़े बिजनेस स्केल पर किया जा सकता है। इन दिनों देश की बढ़ती मांग के कारण आज के समय में डेयरी का व्यवसाय काफी फायदेमंद बिजनेस के रूप में उभर रहा है।
डेयरी के बिजनेस में ज्यादा लाभ पाने के लिए आपको दूध निकालने के पुराने परपरागत तरीके को छोड़कर आधुनिक तरीके से पशुओ का दूध निकालने के तरीके को अपनाना होगा।ये काम आप मिल्किंग मशीन की सहायता से आसानी से कर सकते है।इस मशीन के इस्तेमाल से समय बचेगा और मुनाफा होगा।तो चलिए जानते है मिल्किंग मशीन के बारे में also read : गेंहू की कटाई में ये आधुनिक उपकरण है काफी फायदेमन्द, समय और पैसे की करे बचत
क्या है मिल्किंग मशीन
गाय,भैस जैसे दुधारू पशुओ का दूध निकालने के लिए आधुनिक मशीन बनायीं गयी है। इस मशीन की मदद से गाय व भैस का दूध कुछ ही मिंटो में निकाला जा सकता है। इस मशीन से गाय भैस के अलावा अन्य जानवरो का दूध भी आसानी से निकाला जाता है।
मिल्किंग मशीन की खासियत
मिल्किंग मशीन ,दूध निकालने की प्रकिया को जल्दी पूरा करने के साथ ही दूध की गुणवत्ता व स्वस्थ में भी वृद्धि करती है।इस मशीन की मदद से डेयरी किसान समान संसाधनों में ज्यादा गायो को एक साथ संभाल सकता है।जिन डेयरी फार्म में मिल्किंग मशीन का प्रयोग नहीं किया जाता है वे पूर्ण रूप से श्रमशक्ति पर ही निर्भर रहते है जिसका परिणाम क्ष्रम पर अधिक खर्च में सामने आता है।
इस मशीन का प्रयोग करना बहुत ही आसान है इसे कोई अकुशल कर्मचारी भी आराम इस्तेमाल कर सकता है।जब प्रतिदिन पशुओ का दूध मशीन के द्वारा निकालते है तो यह प्रक्रिया पशुओ में होने वाले तनाव को कम करती है।जिसके पशुओ के स्वास्थ्य में सुधार होता है और दूध उत्पादक में भी वृद्धि होती है।
मिल्किंग मशीन की कीमत
बाज़ार में कई तरह की मिल्किंग मशीने आती है।इसकी क्वालिटी के अनुसार उनकी कीमत निर्धारित होती है। इसके अलावा इसकी कीमत मशीन की दूध संग्रहित करने की क्षमता पर निर्भर करती है।मशीन की कीमत 25 हजार से शुरू होकर 90 हजार रूपये तक होती है।वही कई बड़ी कंपनियों की मिल्किंग मशीन भी है जिनकी 35,000 से लेकर पांच लाख तक है।
मिल्किंग मशीन पर कितनी मिलती है सब्सिडी
मिल्किंग मशीन खरीदने के लिए सरकार पशुपालको और किसानो को सब्सिडी का फायदा देती है।सरकार के लिए कई तरह की योजनाए चला रखी है जिसके तहत किसानो को इस मशीन की खरीद पर 30 से लेकर 50 प्रतिशत तक सब्सिडी दि जाती है।वही पशुपालन के लिए सरकारी योजनाओ के तहत लोन भी मिलता है।इसके अलावा कई बेक पशु खरीदने के लिए भी लोन देते है।