पीले केले की तुलना में करे लाल केले की खेती, कुछ ही दिनों में धमाकेदार कमाई

 
sdsd

केला खाना हर किसी को पसंद होता है और दुनियाभर में इसका व्यापक उपयोग होता है केले में भरपूर मटर में कैलोरी होती है इसके उपयोग वजन बढ़ाने से लेकर के पूजा सामग्री में किया जाता है। देश में किसान केले की मांग को देखते ही इसकी खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है केले एक उच्च मांग वाली फसल है यही कारण है देशभर में केले की खेती बड़ी संख्या में की जाती है। लेकिन आज हम आपको केले की कई ऐसी किस्म के बारे में बता रहे है। जिसमें भरपूर मात्रा में  विटामिन बी-6, कार्बोहाइड्रेट, मैग्नीशियम, जिंक, फॉस्फोरस, सोडियम, लोहा, कैल्शियम, पोटैशियम पाए जाते है। इसमें ओसधिय गुण मौजूद होते है यही वजह है मार्केट में केला ज्यादा रेट में बिकता है।

लाल केला की खासियत
लाल केले की खेती पहले ऑस्ट्रेलिया में की जाती थी, लेकिन धीरे धीरे दुनिया भर में इसकी खेती का विस्तार हुआ। अमेरिका, वेस्ट इंडीज, मैक्सिको आदि देश में भी अब इस खास केले की खेती होने लगी। भारतीय किसान भी लाल केले की खेती कर रहे हैं। केरल, महाराष्ट्र, तमिलनाडू, यूपी राज्य में की जाती है। इस केला की मांग की एक बड़ी वजह इसमें बीटा कैरोटीन का पाया जाना भी है। ये केला जितना ज्यादा सुंदर दिखता है, उससे कहीं अधिक सुंदर इसका स्वाद होता है। पीले केले की अपेक्षा अधिक औषधीय गुण की वजह से उपभोक्ता इसे खरीदना ज्यादा पसंद कर रहे हैं। 

लाल केला की पैदावार
लाल केले की पैदावार पीले केले के मुकाबले ज्यादा होती है। इसके एक गुच्छे में लगभग 100 केले होते हैं। बाजार में इस केले का रेट 200 रुपए दर्जन यानी 16 रुपए प्रति केला है। अगर किसान इसे थोक भाव में भी बेचे तो काफी मुनाफा कमाया जा सकता है।

लाल केला से कमाई
लाल केले से होने वाली कमाई की बात करें तो एक एकड़ में केले के 600-700 पेड़ लगाए जा सकते हैं। अगर 500 केले का पेड़ भी सुरक्षित रहता है तो एक केले के पेड़ में 5 से 7 गुच्छे निकलते हैं। एक गुच्छे में 100 केले होते हैं, अगर थोक भाव में किसान 5 रुपए प्रति केले भी बेचे तो 500 रुपए प्रति गुच्छा कमाई होगी। 500 पेड़ में 2500 गुच्छे होंगे। इस तरह  किसान साल में 12 लाख 50 हजार रुपए कमा सकते हैं। अगर लागत और श्रम के 4 लाख रुपए कम भी कर दें तो किसान को शुद्ध मुनाफा 8 लाख से 8 लाख 50 हजार रूपये तक हो सकता है। also read : 
यहाँ जानिए, काले धान की खेती की विशेषता, साधारण और बासमती चावल तुलना में देता है अधिक उत्पादन