डांगी गाय देती है 800 लीटर दूध,जानिए इसकी पहचान करने के तरीके के बारे में

किसान भाइयो के पास अपनी आमदनी बढ़ाने के लिए कई तरह के बेहतरीन पशु मौजूद है,जो उन्हें हर महीने अच्छी कमाई करके दे सकते है।अगर आप पशुपालक है,लेकिन आपका पशु आपको कुछ खास फायदे नहीं दे रहा है,तो धबराए नहीं।आपके लिए ऐसा पशु है जिसके पालन से आप कुछ ही महीनो में मालामाल बन सकते है। also read : इस किस्म के खीरे की खेती करने से किसानो को होगा बेहद मुनाफा,जानिए
जानकारी के लिए बता दे की यह गे देसी नस्ल की डांगी है,जो की गुजरात के डांगी ,महाराष्ट के ठाणे,नासिक हरियाणा में ज्यादा पाई जाती है। इस गाय को अलग अलग स्थान विभिन नामो से भी जानते है।जैसे ही गुजरात में इस गाय को डांगी के नाम से जानते है। किसानो व पशुपालक का कहना है की यह गाय अन्य पशुओ की तुलना में तेजी से काम करती है।
डांगी गाय में दूध की क्षमता
इस देसी नस्ल की गाय का औसतन दूध देने की क्षमता एक ब्यात में लगभग 430 लीटर तक दूध देती है और वही अगर आप डांगी गाय की अच्छी तरह से देखभाल करते है तो इससे आप करीब 800 लीटर तक दूध प्राप्त कर सकते है।
इस गाय की पहचान
इस गाय की पहचान नहीं कर पाते है ,तो घबराए नहीं इसके लिए आपको बस आपको कुछ बातो का ध्यान रखना होगा।डोंगी गाय की उचाई औसतन 113 सेमि और व्ही इस नस्ल के बेल की उचाई 117 सेमि तक होती है।इनका रंग सफेद होता है व इनके शरीर पर लाल या फिर काळा धब्बे दिखाई देंगे।अगर इनके सींग की बात करे तो इनके सींग छोटे यानि 12 से 15 सेमि और नुकीले सर वाले मोठे आकर के होते है।