इस चमत्कारी मुर्गी को पालकर कमाएं हजारों रुपये महीना, साल में देते हैं 250 अंडे

देश के किसान अधिक लाभ कमाने के लिए खेती के साथ-साथ अन्य व्यवसाय भी अपना सकते हैं ताकि वह अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत कर सके। ग्रामीण क्षेत्रों में किसान इन दिनों मुर्गी पालन को तेजी से अपना रहे हैं। अगर देखा जाए तो वह अच्छी नस्ल के मुर्गी पालने से सालों तक अच्छा पैसा कमा सकते हैं। अधिकांश किसान पोल्ट्री व्यवसाय करना चाहते हैं लेकिन खर्च कमाई और अच्छी नस्ल के बारे में जानकारी ना होने की वजह से उन्हें लाभ नहीं मिल पाता है। अगर आप भी मुर्गी की अच्छी नस्ल रखने का फायदा उठाना चाहते हैं तो रोड आइलैंड रेड मुर्गी आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकती है।
यह मुर्गी हर साल देती है इतने अंडे
आपको बता दें कि यह मुर्गी ऑस्ट्रेलियन नस्ल की है। जिसकी अंडा उत्पादन की क्षमता 290 से 300 अंडे प्रतिवर्ष है। दूसरी तरफ एक देसी नस्ल की मुर्गी 14 वर्षों से डेढ़ सौ अंडे देती है। अंडा उत्पादन के लिए आरआईआर सबसे अच्छी नस्ल मानी जाती है। इस नस्ल की मुर्गी के अंडे जल्दी ही विकसित हो जाते हैं। इस नस्ल के मुर्गो को आप आसानी से घर के बाहर भी रख सकते हैं। इस नस्ल के मुर्गों की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी अच्छी होती है और बीमारी की संभावना भी काफी कम रहती है।
क्या होती है अंडे की कीमत
रोड आइलैंड की एक लाल मुर्गी साल में करीब 300 अंडे देती है जिसकी बाजार में कीमत काफी अच्छी होती है। इस नस्ल की मुर्गी के अंडे का एक टुकड़ा 10 से ₹12 में बिकता है। वहीं दूसरी नस्ल की मुर्गी के अंडे की कीमत 7 से ₹8 तक होती है। वहीं इसके चिकन की बात की जाए तो इससे आप काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं। also read : किसानो की आय बढ़ाने के लिए होगा 2 लाख कृषि क्षण सहकारी समितियों का गठन