किसानो की मिल रही है बकरी पालन की ट्रेनिंग,ऐसे उठाए इसका फायदा

किसान खेती के साथ ही पशुपालन करके अपनी आय में बढ़ोतरी कर सकते है।इसके लिए सर्कार की और से भी किसानो को प्रोत्साहित किया जा रहा है। सरकार अपनी योजनाओ के माध्यम से किसान को पशुपालन के लिए सब्सिडी,लोन सहित अन्य सुविधाए प्रदान करती है।किसानो को गाय से लेकर बकरी पालन तक के लिए सरकार की और से सब्सीड दी जाती है।इसके साथ ही बकरी पालन की आधुनिक तकनीक सीखने के लिए समय समय पर ट्रेनिंग कार्यक्रम भी चलाए जाते है।इस केंद में किसानो को बकरी और भेस पालन की सही तरीके से ट्रेनिंग दी जाएगी जिससे वे बकरी दी जाएगी वे बकरी पालन बिजनेस से ज्यादा लाभ हासिल कर सके।
इन किसानो को मिलेगा बकरी पालन की ट्रेनिंग
यूपी सरकार की और से बकरी पालन परीक्षण केंद इटावा में बकरी पालन की ट्रेनिंग दी जाएगी।इसमें राज्य के बकरी पालने वाले किसान आवेदन कर सकते है।इसके लिए जरुरी है की किसान राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।इसके लिए अन्य राज्य के किसान आवेदन नहीं कर सकते है। also raed : इस राज्य की सरकार किसानों को बिजली बिलों में दे रही जबरदस्त छूट, जल्द से जल्द करवा ले रजिट्रेशन
इन बकरी नस्लों के पालन की दी जाएगी जानकारी
भेड़ बकरी परीक्षण केंद्र में लगभग सभी नस्ल की बकरियों के पालन की ट्रेनिंग दी जाएगी।लेकिन खास तोर में इसमें सभी फ़िलहाल बकरी की बर्बरी,जमुनापारी और ब्लेक गोट नस्ल के पालन की ट्रेनिंग दी जाएगी। बता दे की ये बकरी की उत्तम नस्लों में गिनी जाती है।जिसके पालन से किसान काफी अच्छा लाभ हासिल कर सकते है।
बकरी पालन के लिए किसान मिल सकता है बैंक से लोन
अगर आप 10 बकरी और एक बकरा से बकरी से बकरी पालन निजनेस करना चाहते है तो आपको बैंक से इसके लिए 50,000 रूपये से लेकर 1 लाख 50 हजार रूपये तक का बैंक मिल सकता है।अगर आप 20 बकरी और 2 बकरा से बकरी पालन बिजनेस खोलना चाहते है तो आपो उसी अनुसार से बैंक लोन मिलेगा।आईसीबीआइ बैंक की और से बकरी पालन बिजनेस के लिए 50 हजार रूपये से लेकर 4 लाख रूपये का लोन मिल सकता है।