इस किस्म के खीरे की खेती करने से किसानो को होगा बेहद मुनाफा,जानिए

 
m

गर्मी का मौसम है इस मौसम में खीरे की मांग ज्यादा रही है।ऐसे में अगर आप अपने खेत में खीरे की खेती करते है तो यह आपके लिए एक बहुत ही फायदेमंद हो सकता है।बाजार में बहुत से किस्म के खीरे मौजूद है लेकिन खीरे की एक ऐसी किस्म है जिसकी खेती एक साल में चार बार की जा सकती है।आइए जानते है इसके बारे में 

बाजार में पीसीयूएच किस्म का खास खीरा आया है।इसकी खेती साल भर में चार बार की जाती है।हमारे किसान भाई इस किस्म के खीरे की खेती कर बेहद मुनाफा कमा सकते है। 

जलवायु और मिटटी 
यह खीरा रेतीली मिटटी में अच्छी पैदावार देता है।इस खीरे की खेती के लिए मिटटी की पीएच 6 से 7 के बिच होनी चाहिए।इसकी खेती के लिए थोड़ा गर्म तापमान की जरूरत होती है। 

f

खेत की सिचाई 
खीरे की फसल को ज्यादा नमि की आवश्यकता पड़ती है,गर्मी के दिनों में फसल को हर सप्ताह सिचाई की आवश्यकता है।बारिश के मौसम में आप बिना सिचाई के अच्छा उत्पादन प्राप्त कर सकते है। 

उत्पादन 
इस किस्म के खीरे की पैदावार आम खीरो की तुलना में ज्यादा होता है।इसकी खेती कर आप साल भर में आराम से 2 से 3 लाख की कमाई कर सकते है। 

खेत की तैयारी 
खेत की तैयारी खीरे की अच्छी पैदावार के लिए खेत को दो तीन बार जोतने के बाद उसपर पाटा चला कर समतल कर देना चाहिए। इसमें आप देसी खाद का ही इस्तेमाल करे और खेत में बिजाई से पहले फसल की कीटो और बीमारियों से बचाने के लिए दवाइयों का छिड़काव करे।