सरकार ने 3hp,5hp सोलर कृषि पंपों की नई दरों की घोषणा की

राजस्थान की ज्यादातर जमीन कभी असिचित और बंजर हुआ करती थी,लेकिन आज सोलर पावर सिचाई पंपों ने खेत खलिहानो में हरियाली फैला दी है।राज्य के किसानो को अब सिचाई के लिए बिजली की आपूर्ति पर निर्भर नहीं करना पड़ता ,बल्कि सिचाई के साथ साथ अपनी बिजली उगाकर अच्छा मुनाफा मिल रहा है।किसानो ने सरकार की सहायता से अपने खेतो में सोलर सिचाई पंप लगवाए है,जिसके लिए 60 प्रतिशत की सब्सिडी भी दी जा रही है।
किसानो के लिए खेती का मतलब है की पहले सिचाई की व्यवस्था अच्छी करनी होगी और अगर सिचाई की व्यवस्था अच्छी होगी तो किसान अच्छे तरीके से खेती कर सकते है।महाराष्ट में हमारी सर्कार किसान मित्रो के लिए नई नई योजनाए लेकर आई है और सबसे सफल योजना मुख्यमंत्री सोलर कृषि पंप योजना है।अगर आपने भी मुख्यमंत्री सोलर कृषि पंप योजना के तहत आवेदन किया है तो आपके लिए पूरी जानकारी और सब्सिडी छोड़कर आपको कितनी राशि का भुगतान करना है। also raed : गांव के युवा इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते है अंधाधुंध कमाई, जानिए कैसे ?
कृषि पंप जैसे जैसे समय बीतता जाता है सोलर कृषि पम्पो के दाम भी घटते या बढ़ते रहते है।मार्च के बाद नई कीमतों की घोषणा की गयी है।इन कीमतों को भी देखना जरुरी है।जिन किसानो ने पिछले चरण में सोलर कृषि पंप के लिए आवेदन किया है ,उनके पास भी अब पेमेंट करने के मेसेज आ गए है।अगर यह मेसेज आपके लिए सोलर एग्रीकल्चर पंप का भगतन करने के लिए नहीं है।तो आपके लिए कीमत पहले से जान लेना बहुत जरुरी है।