हजारी नींबू की खेती से करे लाखो की कमाई, मात्र 100 रूपये से करे खेती

देश में अब पारम्परिक फसलों के अलावा उद्यानिकी फसलों के साथ ही औषधिय पौधों की खेती की जाती है ताकि कम लागत में अच्छा मुनाफा कमाया जा सके। हजारी नींबू की खेती भी इन्ही में से एक किसान 100 रूपये से लागत से हजारी नींबू की खेती कर हजारों रूपये महीना कमा सकते है।
यह नींबू दिखने में जितने अच्छे होते हैं किसान को उतनी ही बेहतर कमाई भी देते हैं क्योंकि यह सबसे अधिक डिमांड वाले नींबू होते हैं। जिनका कलर नारंगी जैसा होता है जो बाजार में काफी लोगों को पसंद आता है। इस नींबू की खासियत है कि यह अन्य नींबू के मुकाबले ज्यादा खट्टा होता है। जिसकी वजह से हजारी नींबू की डिमांड मार्केट में अधिक है। लोग इस हजारी नींबू को चाय से लेकर अचार बनाने तक में उपयोग करते हैं। इसलिए इस नींबू की खेती मुनाफेमंद होती है।
ऐसे करें हजारी नींबू की खेती
खेती के लिए सबसे पहले खेत तैयार करना होता है। ऐसे में किसान नींबू की खेती करने से पहले खेत में जुताई कर पूरी तरह क्षेत्र को तैयार कर लें जिसके बाद जिस जगह पर किसान हजारी नींबू के पौधे लगाएं उस जगह पर करीब एक फीट गहरा गड्ढा कर दें। फिर उसमें पानी डालकर छोड़ देना चाहिए। जिसके बाद जब किसान पौधा लगाए तब उस समय गड्ढे में देखें कि पानी है या नहीं, अगर पानी नहीं है तो पौधे को लगाकर ऊपर से मिट्टी डालकर पौधे के चारों ओर से घेरा बनाकर एक गोल कियारी बना देना चाहिए।फिर उसमें पानी डालकर छोड़ दे।
इन बातों का रखें ध्यान
नींबू का पौधे लगाने के दौरान किसान को कुछ जरूरी बातों का ध्यान देना भी रखना जरूरी होता है। जैसे पानी अधिक ना हो और पौधे लगाने के बाद कुछ दिनों तक उस पर ध्यान देना होता है क्योंकि कुछ पौधे सही से नहीं लगने के कारण मुरझाने लगते हैं उस पौधे को पानी अधिक मात्रा में देना बहुत जरूरी होता है. इस तरह किसान हजारी नींबू की खेती कर लाखों रुपए कमा सकते हैं।
हजारी नींबू से कमाई
देश में नींबू की हमेशा ही मांग रहती है पर आमतौर पर किसान कागजी नींबू की खेती करते हैं, जिसकी मार्केट में डिमांड तो होती है लेकिन किसान को उतना बेहतर मुनाफा नहीं मिल पाता है जितना ही मिलना चाहिए ऐसे में मार्केट में हजारी नींबू की अगर बात करें, किसान इससे ज्यादा कमाई कर सकते हैं क्योंकि हजारी नींबू की खेती सिर्फ 100 रूपये की लागत से कर सकते हैं 100 की लागत से किसान हजारों रूपये कमा सकते हैं. मार्केट में हजारी नींबू की मांग भी बहुत ज्यादा होती है। also read : इस तरह से करे लाल भिंडी की कृषि, बाजार में अच्छे भाव से बिकती है ये सब्जी