गर्मियों में गाय भेस के दूध से होगा बंपर पैदावार,अपनाए इन तरीको को

गर्मी का मौसम है।इस मौसम में पशुओ के दूध कम होने कारण पशुपालक परेशान है वही पशुओ का भी बुरा हाल है।गर्मी का मौसम शुरू होते ही गाय और भेस का दूध बड़ी मात्रा में कम होने लगता है।इतना ही नहीं दूध के कम होने के साथ ही उनके सेहत पर असर होता है।लेकिन कुछ ऐसे तरीके है जिनकी मदद से आप गर्मियों में अपने पशुओ के दूध की कमी हो रही मात्रा को रोक सकते है साथ ही पहले की अपकेशा कई प्रतिशत तक ज्यादा दूध प्राप्त कर सकते है।तो आइये जानते है इसके बारे में also read : गाय की इस नस्ल का करे पालन,दूध का होगा बेहद मुनाफा
डेयरी उधोग के लिए सबसे ज्यादा प्रयोग में आने वाले पशु गाय और भेस होते है।इसके बाद ही किसी और जानवर को हम डेयरी उधोग के लिए चुनते है।गाय के दूध को गर्मियों में बढ़ाने के लिए अगर हम 200 से 300 ग्राम सरसो के तेल को 200 से 300 ग्राम आटे के साथ मिला कर इस्तेमाल करते है तो इससे जानवरो में दूध की उत्पादक को बहुत आसानी से बढ़ा सकते है।यह काम करने से पहले पशुओ को चारा खिला देना चाहिए।चारा खिलाने के बाद ही आपको तेल और आटे के मिश्रण को खिलाना चाहिए।यह ध्यान रखे की यह मिश्रण खिलाने के बाद पशुओ को लगभग एक घंटे तक कुछ भी खाने पिने को नहीं दे।
लोबिया घास भी है फायदेमंद
अगर आप अपने जानवरो को गर्मियों में लोबिया घास खिलाते है तो पशुओ में दूध की मात्रा बढ़ती है।लोबिया घास में प्रोटीन फाइबर जैसे बहुत से पोषक तत्व पाए जाते है।जो सभी पोषक तत्व पशुओ के शरीर के तापमान को सामान्य रखते है साथ ही सेहत के लिए फायदेमंद है।इसी कारण से लोबिया घास खाने से पशुओ में दूध की मात्रा बढ़ती है।