मोती पालन से होगा बेहद मुनाफा,जानिए विधि और लाभ के बारे में

किसानो के लिए मोती की खेती बेहद लाभदायक साबित हो रही है।बाजार में मोती से बने उत्पादकों की मांग ज्यादा है।एक असली मोती की कीमत लगभग 300 रूपये से लेकर 1500 रूपये तक होती है।ऐसे में अगर आप मोती पालन करते है तो,आप इस बिजनेस से मोटी कमाई कर सकते है।मोती पालन के लिए आपको एक बड़े से टेंक को बांस में लटका कर उसमे सीपियों को पानी में रखना गए।जिससे यह सही तरह से विकसित हो सके.इस तरह से सीपियों को पानी में लगभग 14 महीने में लेकर 3 साल तक के लिए रखना होता है। also read : ब्रोकली की खेती पर मिलेगी इतनी सब्सिडी,ऐसे करे आवेदन
मोती पालन का तरीका
अजय प्रियदर्शनी के मुताबित उन्होंने मोती पालन के लिए लगभग एक लाख रूपये में कम से कम दो हजार सीपियों को बाजार से खरीदा और उसे पानी के टेंक को बांस में लटका कर रख दिया।उन्होंने इसे 14 महीने के लिए एक ही जगह पर अकेले छोड़ दिया।जब उन्होंने 14 महीने के बाद टेंक को देखा तो उसमे से लगभग 1400 सीपिया जीवित रही और बाकि बची मर गई।उन्होंने बताया की जो सीपिया जीवित रही वह छपते आकार वाली एकमुखी मोतिया बानी।
मोती पालन में लागत व मुनाफा
मोती पालन की इस 14 महीने की प्रक्रिया में उन्होंने लगभग एक लाख रूपये तक खर्च किए और वही उन्होंने बाजार से एक लाख रूपये की दो हजार सीपिया खरीदी थी।ऐसे में हिसाब लगाया जाए तो अजय की मोती पालन में कुल लागत दो हजार रूपये आई।
वही फायदे की बात करे तो इन्होने १४ महीने के बाद जब मोतियों को बाजार में बेचा तो उसके इन्हे कुल 4.20 लाख रूपये मिले .उन्होंने बताया की बाजार में एक मोती की कीमत लगभग 300 रूपये के अनुसार से बिकी ऐसे में उसकी कीमत 1400 सीपिया थी,जिससे उसे कम लागत में दोगुना लाभ हासिल हुआ।