Poultry Farm : मेहनत और लगन से शुरू किया मुर्गी पालन का व्यवसाय, आज हो रही है सालाना 10 लाख रूपये की कमाई

आज हम आपको एक ऐसे व्यक्ति के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने अपनी जिद्द के चलते लखपति बनने जैसा सफर तय किया है। जी हाँ, आपने बिलकुल सही सुना है आज हम आपको बिहार के एक ऐसे शख्स के बारे में बता रहे है जिन्होंने छपरा के जेपी यूनिवर्सिटी से एमएससी/MSC की पढ़ाई पूरी की है यह हमेशा से अपना खुद का बिजनेस करना चाहते थे जिसके चलते इन्होंने अपने गांव में मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू किया और आज इस बिजनेस लाखों रूपये की कमाई कर रहे है। आपको बता दे, यह किसान अजीज मुर्गी पालन करके सालाना करीब 10 लाख रूपये की कमाई कर रहा है।
मुर्गी पालन से शुरू किया बिजनेस
बिहार के अजीज ने अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने गांव में ही अंडा उत्पादन के लिए मुर्गी पालन का बिजनेस शुरू किया। अजीज ने बताया की इस काम में उन्हें कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ा। उन्होंने सबसे पहले अपने फॉर्म से अंडो को लोकल के बाजारों में बेचना शुरू किया और फिर उन्होंने इसे धीरे-धीरे अन्य जिलों में भी अंडों को सप्लाई करना का काम शुरू कर दिया, जिससे उनके पास काफी अच्छी कमाई आना शुरू हो गई।
8 हजार से अधिक मुर्गियों को संभाल रहे है
आपको बता दे, अजीज ने अभी तक अपने फॉर्म में करीब 8500 मुर्गियों का पालन किया है जिसे वह सिर्फ उत्पादन के लिए ही पाला करते है उनका कहना है कि मुर्गियों को अंडा देने के लिए लगभग चार महीने तक का समय लगता है। वही उन्होंने कहा की एक बार जब मुर्गी अंडा देना शुरू कर देती है तो वह प्रतिदिन अगले 18 महीने तक अंडा देती हैं। इसके अलावा उन्होंने यह भी बताया कि जब ये मुर्गियां अंडा देना बंद कर देती है, तो उन्हें हटाकर अन्य दूसरी नस्ल की मुर्गियों को लाया जाता है। इस तरह से अंडे उत्पादन का यह सिलसिला चलता है।
सालाना कर 10 लाख रूपये की कमाई
आपको बता दे, अजीज मुर्गी पालन से सालाना 10 लाख रूपये की कमाई कर रहे है उन्होंने अपने फॉर्म में लगभग 8 हजार से अधिक मुर्गियों को रखा हुआ है जिस पर वह प्रतिदिन लगभग 20,000 रुपये तक का खर्च करते है और वहीं, अजीज के फॉर्म की मुर्गियों के हर दिन लगभग 21 हजार से लेकर 23 हजार तक के अंडे आराम से बिक जाते हैं। वहीं, सर्दी के दिनों में अंडे के दाम अधिक बढ़ जाते हैं, तो अजीज की कमाई भी ठंड के मौसम में अधिक होती है। also read : सर्दियों में खांसी, जुकाम और कफ की दिक्कत से है परेशान तो एक बार जरूर देखे लहसुन का यह देशी उपाय