गाय की इन टॉप नस्लों को खरीदने पर मिलेगी सब्सिडी,जानिए

सर्कार की और से किसानो और पशुपालको के लिए कई लाभकारी योजनाए चलाई जा रही है।इन योजनाओ के माध्यम से सरकार उन्हें सब्सिडी का फायदा देती है।जिससे वह सस्ती दर पर कृषि और पशुपालन में काम आने वाली वस्तुओ या पशुओ को खरीद सके।इन्ही योजनाओ से एक योजना पशुपालको के लिए चलाई जा रही है।इस योजना के तहत पशुपालक सही नस्ल की ज्यादा दूध देने वाली गाय की खरीद सकते है।उत्तम नस्ल की गाय की खरीद के लिए सकरकर की और से सब्सिडी का फायदा पशुपालको को दिया जा रहा है। also read : भैंस की ये नस्ल पहली बायत में देती है 35 से 40 लीटर तक दूध, जान लीजिए इसकी विशेषता
क्या है योजना
राज्य सरकार की और से किसानो की आय बढ़ाने के उद्देश्य से स्वदेशी जो सर्वधन योजना चलाई जा रही है।इसके तहत पशुपाक किसानो को गाय खरीदने के लिए सरकार सब्सिडी प्रदान कर रही है।इस योजना के तहत पशुपालक उत्तम नस्ल की दो गाय खरीदने के लिए 80,000 रूपये तक की सब्सिडी हासिल कर सकते है।इस तरह योजना के जरिये सरकारी मदद से गाय खरीदकर अपनी आय बढ़ा सकते है।
गाय की इन टॉप नस्लों पर कितनी मिलेगी सब्सीडी
गाय की गिर ,थारपारकर और साहीवाल गाय की नस्ल पर राज्य सरकार किसानो के प्रति गाय 40.000 रूपये की सब्सिडी दी जा रही है।इसके लिए आपको 2 लाख की ऐसी दो गाय खरीदनी होगी जो 10 से 12 लीटर दूध देती है।उनके रखने के लिए तीन शेड और घास कटाने की मशीन भी खरीदनी होगी।इस योजना के तहत आपको 3 साल का पशुबीमा भी मिलेगा।
आवेदन के लिए किसान पशुपालक का आधार कार्ड,आवेदन करने वाले पशुपालक का बैंक खाता विवरण,इसके लिए पासबुक की कॉपी,गाय की सरक्षित करने की जगह का फोटो,घास के लिए कृषि भूमि का आकड़ा।