सरकार की इस योजना से होगा लाखो का फायदा,बस ऐसे करे आवेदन

 
g

गांव में देसी गाय भेस अक्सर देखने को मिलती है,लेकिन क्या आपको पता है की देसी गाय भेस का सरक्षण वाले लोगो को एक योजना के तहत पुरस्कार दिया जाता है।इस योजना राष्टय मिशन के नाम से जानते है।इस योजना के तहत उन लोगो को पुरुस्कार दिया जाता है।जो वेझेनिक तरीको से दुशर पशुओ की स्वदेशी नस्लों की उत्पादकता बढ़ाने के लिए किसानो और पशुपालको को प्रेरित करने के लिए दिया जाता है।साथ ही साथ अगर आप देसी गाय भेस का सरक्षण कर रहे है और डेयरी व्यवसाय से जुड़े हुए है तो राष्टीय गोपाल रत्न पुरुस्कार 2023 के लिए आवेदन कर सकते है।इसके अलावा राष्टीय गोकुल मिशन के तहत कृतिम गर्भाधान तकनीक को 100 प्रतिष्ठ एआई कवरेज लेने के लिए प्रेरित करना होता है।यह पुरुस्कार तीन ख्श्रेणियो में दिया जाता है,जिसमे एक स्मृति चिन्ह और नकद पुरुस्कार,योग्यता प्रमाण पत्र दिए जाता है। also read : अब इस औजार से आसानी से होगी फसल की कटाई,जानिए कीमत के बारे में

देश में पहली बार दिसम्बर में 2014 को राष्टीय गोकुल मिशन की शुरुआत हुई थी।इस योजना का उद्देश्य स्वदेशी नस्लों का वेझेनिक तरीके से सरक्षण और विकास करने से है।राष्टीय गोकुल मिशन के तहत दूध उत्पादक किसानो ,डेयरी सहकारी समितियों और कृतिम गर्भाधान तकनीशियनों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से इस विभाग द्वारा तीन श्रेणियों में राष्टीय गोपाल रत्न पुरुस्कार दिया जा रहा है। 

h

पंजीकृत स्वदेशी पक्षी भेस नस्लों को पालने वाले सर्वश्रेष्ठ डेयरी किसान। सर्वश्रेस्ठ डेयरी सहकारी सिमिति /सुध उत्पादक कंपनी डेयरी ककइसन उत्पादक संगठन एफपीओ सर्वश्रेष्ठ कृतिम गर्भाधान तकनीशियन। 

राष्टीय गोपाल रत्न पुरुस्कार में पहली दो ख्श्रेणियो में विभाजित किया गया है। यानि सर्वसिष्ठ डेयरी किसान और सर्वश्रेस्ठ डिसएस /एफपीओ में पहले नंबर पर आने वाले को 5 लाख रूपये,इसके साथ ही दूसरे नंबर पर आने वाले को 3 लाख रूपये और तीसरे नंबर पर आने वाले को दो लाख का नकद पुरुस्कार के साथ प्रमाण पत्र,एक स्मृति चिह्न दिया जाता है।इसके अलावा सर्वश्रेस्ठ कृतिम गर्भाधान तकनीशियन क्ष्रेणी के मामले में तीन ख्श्रेणियो के लिए पुरुस्कार में केवल योग्यता प्रमाणपत्र और एक स्मृति चिन्ह दिया जाता है।ये पुरुस्कार राष्टीय दुग्ध दिवस 26 नंम्बर 2023 के अवसर पर दिए जाएगे। प्रातता मानदंड और नमकन की ऑनलाइन प्रक्रिया के बारे में अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर लोग इन करे।