भैंस की ये किस्म सालाना देती है 1200 लीटर दूध, जान लीजिए इसकी विशेषता, कीमत और खासयित

भारत के ग्रामीण इलाकों में डेयरी बिजनेस कमाई का काफी अच्छा साधन बन चुका है हालाँकि शहरों में दूध की मांग अधिक रहती है ऐसे में दूध और डेयरी प्रोडेक्ट मांग को देखते हुए डेयरी बिजनेस खूब फल फूल रहा है। आज भी आज कई दुकानों में मिलने वाले पैकेट दूध के बजाए डेयरी में मिलने वाले दूध को ज्यादा फायदेमंद माने जाते है इस वजह से शहरों में दूध की खपत लगातार बढ़ रही है वही डेयरी किसान और भैंस पालक मोती रकम अर्जित कर लेते है ऐसे में अगर आप भी डेयरी बिजनेस शुरू करने बारे में सोच रहे है तो आप नागपुरी नस्ल की भैंस ला सकते है।
प्रतिदिन देती है 12 लवीटर दूध
जैसे की आप इस भैंस के नाम से ही समझ गए होंगे की यह एक देसी नस्ल है और मुख्य तौर मध्य भारत के इलाकों में पाई जाती है। इन इलाकों में यह भैंस खूब फल फूलती है। नागपुरी भैंस के कई और नाम भी हैं, जो क्षेत्रों पर निर्भर करते हैं। विभिन्न क्षेत्रों में इन्हें अलग-अलग नामों से जाना जाता है, जैसे गणगौरी, अरवी, बरारी, चंदा, गौलाओगन, गाओलवी, गौरानी, पुरंथदी, शाही और वरहदी. इस भैंस की खास बात यह है की यह 1200 लीटर तक दूध देने की क्षमता रखती है। यह भैंस की उन्नत किस्म है जो अधिक उत्पादन के लिए जानी जाती है।
नागपुरी भैंस की पहचान और विशेषताएं
नागपुरी भैंस का शरीर उत्तर भारत में पाई जाने वाली अन्य भैंसों की नस्लों की तुलना में छोटा और हल्का होता है।
इस किस्म की भैंस शरीर का रंग आम तौर पर काला होता है, लेकिन उनके चेहरे, पैरों और पूंछ के सिरों पर सफेद धब्बे होते हैं।
उनके लंबे सींग होते हैं जो सपाट और घुमावदार होते हैं और गर्दन के प्रत्येक तरफ लगभग कंधों तक पीछे की ओर झुकते हैं, जिनमें से ज्यादातर ऊपर की दिशा में होते हैं। इनका चेहरा सीधा और पतला और इनकी गर्दन लंबी होती है।
नौसैनिक फ्लैप छोटा या लगभग अनुपस्थित है,इनके अंग हल्के होते हैं और पूंछ स्क्वाट और छोटी होती है।
नागपुरी भैंस के शरीर की औसत ऊंचाई नर के लिए लगभग 145 सेमी और मादा के लिए लगभग 135 सेमी होती है।
यह एक दूध उत्पादक भैंस है, जो 1200 लीटर तक दूध दे सकती है. यह क्षेत्र वहां की जलवायु परिस्थितियों पर भी निर्भर करता है।
कीमत
नागपुरी नस्ल की भैंस के लिए विदर्भ क्षेत्र की कठोर अर्ध शुष्क परिस्थितियां को सहन कर सकती है। यह भैंस इन क्षेत्रों में काफी अच्छी मात्रा में दूध देती हैं। इन क्षेत्रों में रहने वाले डेयरी किसानों की आया का यह मुख्य स्रोत है। अगर इसकी कीमत की बात की जाए, तो एक नागपुरी नस्ल की भैंस की कीमत 80 से 90 हजार रुपये के बीच होती है। also read : इस नस्ल की भैस से डेयरी बिजनेस में होगा बेहद मुनाफा,जानिए इसके बारे में