Salary Hike : इस महंगाई के जमाने में कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते का विशेष महत्व होता है। अब कर्मचारियों को 25 प्रतिशत बढ़े महंगाई भत्ते का फायदा मिलने वाला है। महंगाई भत्ते में इस बढ़ौतरी से कर्मचारियों की सैलरी (Salary of employees) में तगड़ा इजाफा होने वाला है। सिर्फ इतना ही नहीं सैलरी और महंगाई भत्ते के साथ ही कर्मचारियों को डेढ़ साल का एरियर भी दिया जाएगा। आइए जानते हैं इस बारे में।
सरकार ने कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में इजाफे को लेकर कर्मचारियों को एक बड़ी राहत दी है। डीए में ये बढ़ौतरी कर्मचारियों के लिए बेहद फायदेमंद साबित होने वाली है।
इसके साथ ही उन्हें डेढ़ साल का एरियर (DA Arrear) का भुगतान भी किया जाएगा। दीवाली से पहले कर्मचारियों के लिए ये बड़ा तोहफा है। खबर में जानिए इस बारे में विस्तार से।
बीते वर्ष लागू हो चुकी नई दरें
दरअसल, बता दें कि महंगाई भत्ता (DA Hike) बढ़ने के बाद Tough Location Allowance भी अपने इन्क्रिज हो जाता है। बता दें कि Tough Location Allowance के तहत जो बैड क्लाइमेट अलाउंस, ट्राइबल एरिया अलाउंस और सुंदरबन अलाउंस आते हैं, उनकी दरों में भी इजाफा किया गया है।
केंद्रीय संचार मंत्रालय के दूरसंचार विभाग ने Tough Location Allowance में इजाफे का आदेश दे दिया है। यह इजाफा महंगाई भत्ते (Dearness Allowances) की दर 50 प्रतिशत होने के बाद अपने आप लागू हो जाता है। यह नई दरें 1 जनवरी 2024 से प्रभावी हो चुकी है।
ऐसे लागू होगी 25 प्रतिशत की बढ़ौतरी
आदेशअनुसार, वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) ने पहले ही क्लियर कर दिया है कि DA 50 प्रतिशत होने पर भत्तों में 25 प्रतिशत का इजाफा अपने आप लागू किया जाएगा और इसके लिए अलग से आदेश की जरूरत नहीं है।
इस प्रोविजन के तहत Tough Location Allowance-I, II और III की दरों में बदलाव किया गया है। इसके साथ ही कर्मचारियों को डेढ़ साल का एरियर (DA Arrears to employees) भी मिलेगा।
किसका कितना इन्क्रिज हुआ अलाउंस
बता दें कि Tough Location Allowance -I में Part-A और Part-B क्षेत्र में पे लेवल 9 और उससे ऊपर के कर्मचारियों को अब 6,625 रुपये प्रति माह मिलेंगे, जबकि इससे पहले उन्हें 5,300 रुपये मिलते थे।
वहीं पे लेवल 8 और उससे नीचे के कर्मचारियों को 5,125 रुपये प्रति माह अलाउंस का फायदा (benefit of allowance) मिलेगा। इससे पहले 4,100 रुपये अलाउंस मिलता था।
Part-C और Part-D क्षेत्र में अलाउंस
वहीं, Tough Location Allowance-II में Part-C क्षेत्र के पे लेवल 9 और उससे ऊपर के कर्मचारियों को 4,250 रुपये प्रति माह अलाउंस (Allowance per month to employees) दिया जाता है, जबकि पहले अलाउंस 3,400 रुपये था।
वहीं, पे लेवल 8 और उससे नीचे के कर्मचारियों को 3,375 रुपये प्रति माह अलाउंस दिया जाता है, जबकि इससे पहले 2,700 रुपये का अलाउंस का फायदा मिलता था।
वहीं, Tough Location Allowance-III में Part-D क्षेत्र में पे लेवल 9 और उससे ऊपर के कर्मचारियों का अलाउंस 1,500 रुपये प्रति माह है, जबकि इससे पहले ये 1,200 रुपये था। वहीं, पे लेवल 8 और उससे नीचे के कर्मचारियों को 1,250 रुपये प्रति माह का अलाउंस (Aalowances Profit) मिलता है, जबकि इससे पहले ये 1,000 रुपये था।
डीए बढ़ने पर बढ़ जाएगा अलाउंस
जानकारी के लिए बता दें कि इसी कैटेगरी में जो बैड क्लाइमेट अलाउंस, ट्राइबल एरिया अलाउंस और सुंदरबन अलाउंस आते हैं, उनकी दरें भी समान अनुपात में बढ़ाई गई हैं।
वित्त मंत्रालय (Ministry of Finance) के 19 जुलाई 2017 के आदेशअनुसार जब भी महंगाई भत्ता बदलकर 50 प्रतिशत तक पहुंचता है तो खासभत्तों की दरों में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी होती है। इस इजाफे से देशभर में दूरस्थ, दुर्गम और कठिन परिस्थितियों में कार्यरत कर्मचारियों को सीधा लाभ होगा।