Salary Hike :केंद्रीय कर्मचारियों के साथ ही यूपी के कर्मचारियों के लिए भी एक अच्छी खबर सामने आई है। अब यूपी और केंद्रीय कर्मचारिों की मौज होने वाली है। अब केंद्रीय सरकार और यूपी के कर्मचारियों की सैलरी में बंपर बढ़ौतरी के नए आंकड़े सामने आ गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक यूपी और केंद्र सरकार की कर्मचारियों की सैलरी (Salary of employees)में 9000 का इजाफा हो सकता हे।
केंद्रीय सरकार और यूपी सरकार की ओर से जल्द ही कर्मचारियों के जुलाई की डीए (DA Hike In July) की घोषणा की जा सकती है। अब यूपी और केंद्रीय सरकार की ओर से यूपी और केंद्र सरकार के कर्मचारियों को तोहफा मिलने वाला है।
सरकार द्वारा डीए की घोषणा के बाद ही कर्मचारियों की सैलरी में 9000 का इजाफा देखने को मिलेगा। आइए खबर में जानते हैं इस बारे में विस्तार से।
कितना बढ़ेगा कर्मचारियों का डीए
जानकारी के मुताबिक केंद्र सरकार अगस्त के आखिर में कर्मचारियों और पेंशनर्स को महंगाई भत्ते (dearness allowance) में बढ़ोतरी का तोहफा दे सकती है।
महंगाई भत्ते में यह बढ़ौतरी 7वें वेतन आयोग (7th Pay Commission) के तहत आखिरी हो सकती है, क्योंकि सरकार द्वारा 1 जनवरी 2026 से 8वां वेतन आयोग लागू करसकती है। ऐसे में केंद्रीय सरकार सितंबर की सैलरी के साथ एरियर जोड़कर सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को तोहफा दे सकती है।
इस बार डीए (DA Hike ) में 3 प्रतिशत से 4 प्रतिशत के आसार है। अगर सरकार 3 प्रतिशत से 4 प्रतिशत की बढ़ौतरी करती है तो इससे कर्मचारियों का DA (DA of employees) बढ़कर 58 प्रतिशत से 59 प्रतिशत तक पहुंच सकता है। अभी वर्तमान में केंद्रीय कर्मचारियों और प्रदेश कर्मचारियों को DA 55 प्रतिशत मिल रहा हैञ
कब हो सकता है डीए का ऐलान
सरकार साल में दो बार डीए (DA Hike )को रिवाइज करती है। डीए का रिविजन पहली बार जनवरी और दूसरी बार जुलाई (DA Hike In July ) में किया जाता और इसकी नई दर 1 जुलाई से लागू हुई मानी जाती है, लेकिन इसकी घोषणा आमतौर पर सितंबर या अक्टूबर में की जाती है।
हालांकि कर्मचारियों को जुलाई, अगस्त और सितंबर के लिए एरियर दिया जाता हैं। सरकारी कर्मचारियों आस लगाए बैठे हैं कि सरकार अगस्त के आखिर में या सितंबर में DA हाइक का ऐलान कर सकती है।
कैसे तय होता है महंगाई भत्ता
महंगाई भत्ते का केलकुलेशन (Calculation of dearness allowance) इंडस्ट्रियल वर्कर्स के कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (Consumer Price Index-IW) के आधार पर तय किया जाता है। लेबर ब्यूरो की ओर से यह डेटा हर महीने जारी किया जाता है। सरकार पिछले 12 महीनों के औसत CPI-IW का उपयोग करते हुए 7th Pay Commission के फॉर्मूले के तहत DA को तय करती है।
कर्मचारियों को कितना होगा फायदा
जानकारी के मुताबिक अगर केंद्रीय कर्मचारियों का DA (DA of central employees) 3 प्रतिशत बढ़ता है, तो इससे 25,000 बेसिक वेतन वाले एंट्री-लेवल कर्मचारी की मासिक वेतन (Entry-Level Employee Salary) में तकरीबन 750 रुपये की बढ़ोतरी होगी। ठीक इसी तरह 9,000 रुपये बेसिक पेंशन वाले पेंशनर्स को 270 रुपये का फायदा मिलेगा।
हालांकि अभी यह पूरी तरह से सरकार पर डिपेंड करेगा कि DA में कितनी बढ़ोतरी होती है। इस पर कैबिनेट सितंबर अक्टूबर में आखिरी फैसला ले सकती और केंद्रीय कर्मचारियों की डीए बढ़ौतरी के बाद प्रदेश के कर्मचारियों को भी जल्द ही इसका लाभ मिल सकता है।