salary hike : केंद्र सरकार की ओर से कर्मचारियों की सैलरी में समय-समय पर बदलाव किया जाता है। फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में महंगाई भत्ते के साथ-साथ नए वेतन आयोग का लाभ मिलने वाला है। केंद्रीय कर्मचारियों के लिए इस पर एक नई कैलकुलेशन सामने आई है। इस सेकेंडरी कर्मचारियों की सैलरी 18000 रुपए से बढ़कर 34560 हो जाएगी। आईए जानते हैं विस्तृत रूप से-
जनवरी 2025 में केंद्र सरकार की ओर से 8वें वेतन आयोग की मंजूरी दी जाने के बाद से ही देश के एक करोड़ 20 लाख के करीब सेवारत और सेवानिवृत्ति केंद्रीय कर्मचारी इस बात का इंतजार कर रहे हैं कि उनकी सैलरी में बढ़ोतरी कब होगी।
सैलरी बढ़ोतरी (salary hike) के लिए क्या फार्मूला लगाया जाएगा। केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी से उनको कितना लाभ होगा। अब इसको लेकर एक विस्तृत रिपोर्ट आई है। आईए जानते हैं कर्मचारियों की सैलरी में कितना इजाफा होगा।
कर्मचारियों के मन में उठ रहे यह सवाल
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के मन में बार-बार सवाल उठ रही हैं कि उनका फिटमेंट फैक्टर वेतन आयोग की ओर से कितना प्रपोज किया जाएगा। फिटमेंट फैक्टर कितना होगा और टर्म आफ रेफरेंस फाइनल होंगे तो नई सैलरी (salary hike) कितनी हो जाएगी। साथ ही प्रमोशन और पे ग्रेड लेवल्स को लेकर भी फैसले का इंतजार है।
कितना भी हो फिटमेंट फैक्टर तगड़ी बढ़ेगी सैलरी
मीडिया में रिपोर्ट हैं कि फिटमेंट फैक्टर कितना भी हो कर्मचारियों की सैलरी में अच्छा खासा उछाल आएगा। फिटमेंट फैक्टर के हिसाब से सैलरी में बढ़ोतरी (salary hike) हो या ना हो लेकिन महंगाई भत्ता जरूर कर्मचारियों की सैलरी को ज्यादा ऊंचाई तक लेकर जाएगा।
कितना हो सकता है फिटमेंट फैक्टर
केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अब तक 3 फिटमेंट फैक्टर के आंकड़े सामने आ रहे हैं। पहला 1.92, दूसरा 2.57 और तीसरा 2.86 फिटमेंट फैक्टर माना जा रहा है। साथ में वेतन आयोग के गठन के बाद से फिटमेंट फैक्टर को 3.68 करने की डिमांड की गई थी, जबकि व्यावहारिक फिटमेंट फैक्टर 1.92 ही लग रहा है।
इससे कर्मचारियों की सैलरी 18000 रुपए से बढ़कर 34560 प्रति महीना हो जाएगी। हालांकि यह फाइनल बेसिक सैलरी नहीं होगी। सैलरी में और भी ज्यादा उछाल (salary hike) आने वाला है।
महंगाई भत्ते में होगी तगड़ी बढ़ोतरी
केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में भी तगड़ी बढ़ोतरी (salary hike) होने वाली है। जनवरी 2025 से केंद्रीय कर्मचारियों को 55% महंगाई भत्ता मिल रहा है। अब तक के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के आंकड़ों के अनुसार महंगाई भत्ता 3% बढ़कर 58% हो सकता है।
अगर यह ट्रेंड आगे भी चला रहा तो जनवरी 2026 से लागू होने वाला महंगाई भत्ता 60 से 61% हो सकता है। यानी दो से तीन प्रतिशत का इजाफा हो सकता है। हालांकि 1 जनवरी 2026 से नया वेतन आयोग लागू होना है। ऐसे में 61% या फिर 60% महंगाई भत्ते को नए वेतन आयोग की बेसिक सैलरी में मर्ज कर दिया जाएगा। मतलब 18000 रुपए की बेसिक सैलरी (salary hike) वाले की रिवाइज्ड बेसिक सैलरी 28,980 रुपए हो जाएगी।
महंगाई भत्ता मर्ज होने के बाद इतनी होगी सैलरी
आठवें वेतन आयोग में बेसिक सैलरी को महंगाई भत्ते के साथ जोड़ने के बाद अगर जो फिटमेंट फैक्टर लगाया जाए तो कर्मचारियों की सैलरी (salary hike) 55661 रुपए प्रति महीना हो जाएगी। महंगाई भत्ते को नए वेतन आयोग में जुड़ने पर नए वेतन आयोग में शून्य कर दिया जाएगा।
इसके बाद भविष्य में बढ़ती महंगाई के हिसाब से हर 6 महीने में महंगाई भत्ता बढ़ता है। हालांकि महंगाई भत्ते को मर्ज करने का पूर्ण रूप से फैसला वेतन आयोग पर रहेगा और कैबिनेट की मंजूरी की जरूरत होगी।
हाउस रेंट अलाउंस और ट्रांसपोर्ट अलाउंस पर भी है अपडेट
8वें वेतन आयोग में कर्मचारियों के भत्तों को भी रिवाइज किया जाएगा। महंगाई भत्ता तो 0 हो जाएगा साथ ही एचआरए और टीए भी रिवाइज किए जाएंगे। वेतन आयोग की सिफारिश के हिसाब से ही पता चलेगा कि कितना ट्रैवल एलाउंस और एचआरए रिवाइज किया जाता है।
कितनी हो जाएगी नेट सैलेरी
केंद्रीय कर्मचारियों की नेट सैलेरी (salary hike) की बात करें तो इसका अंदाजा भत्तों और फिटमेंट फैक्टर को जोड़कर लगाया जा सकता है। महंगाई भत्ते को जोड़ना सही नहीं है। इससे पहले वेतन आयोग की सिफारिश पर ध्यान देना होगा। महंगाई भत्ते को 0 मान कर चलें तो 18000 रुपए कैलकुलेशन करके देखें तो कर्मचारियों की नई सैलरी 41535 बनती है। इसमें ग्रोस सैलरी 45241 बनती है। इसमें 3456 रुपए एनपीएस का कॉन्ट्रिब्यूशन और ढाई सौ रुपए सीजीएचएस कंट्रीब्यूशन है। एचआरए 9331 रुपए और ट्रैवल एलाउंस 1350 जोड़ा गया है। जबकि बेसिक सैलरी को 34560 किया गया है।