Salary Hike : यह खबर कर्मचारियों के लिए बहुत खास होने वाली है आज हम आपको बताएंगे सरकार कर्मचारियों की सैलरी में कितने परसेंट बढ़ोतरी करने वाली है 20% 25% या फिर 30 परसेंट चलिए जानते हैं सरकार का पूरा प्लान और सैलरी का कैलकुलेशन
इस बढ़ती महंगाई को देखते हुए Centeral Employees को Pay बढ़ने की आस बंध गई है। ऐसे में सरकार की ओर से की गई 8th Pay Comission को लेकर घोषणा ने कर्मचारियों के लिए राहत का काम किया है। वर्तमान समय में तो Centeral Employees को 7th pay Commission के तहत न्यूनतम सैलरी 18 हजार मिल रही है, लेकिन आठवां Pay आयोग लागू होते ही कर्मचारी की सैलरी में बंपर इजाफा देखने को मिलेगा। बताया जा रहा है कि सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में 25 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो सकती है।
कर्मचारियों के Pay और Pension में इतनी होगी बढ़ोतरी-
हालांकि, अभी तक Pay आयोग का गठन नहीं किया गया है, लेकिन जब भी Center Govt 8th Pay Comission का गठन करेगी उसी के तहत यूपी में भी इसको लागू किया जाएगा। उत्तर प्रदेश के कर्मचारी भी यह कयास लगाए बैठे हैं कि उन्हें 8th Pay Comission का लाभ कब मिलेगा। 8th Pay Comission का लाभ यूपी के करीब 8 लाख कर्मचारियों और 4 लाख Pension भोगियों को भी मिलेगा।
जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि कर्मचारियों के Pay और Pension में 25 से 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी होने की संभावना है। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद ने 8th Pay Comission को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार से भी लागू करने के लिए अपील की है।
महंगाई भत्ते में होगा इतना इजाफा –
7th pay Commission को अब दिसंबर 2025 में दस साल पूरे हो रहे हैं। अब इस दस साल के चक्र को देखते हुए इस बार भी Center Govt द्वारा इसे 2026 में लागू करने की खबर है। वर्तमान में Centeral Employees की बेसिक सैलरी 18 हजार रुपये है। वहीं उत्तर प्रदेश में 7th pay Commission के तहत कर्मचारियों को 53 प्रतिशत की दर से DA के साथ सैलरी और Pension मिल रही है। हालांकि अभी डीए में बढ़ोतरी नहीं हुई है, लेकिन जनवरी में एक बार फिर से तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते में इजाफे को लेकर ऐलान हो सकता है।
यूपी सरकार भी जल्द लेगी फैसला-
Center Govt द्वारा नए Pay आयोग की घोषणा के बाद ही उत्तर प्रदेश में भी 8th Pay Comission को लेकर ऐलान हो सकता है। यूपी में सरकार जनवरी 2026 में इसे लागू कर सकती है। यूपी सरकार कर्मचारियों के लिए धड़ाधड़ फैसले लेती है और कर्मचारियों के लिए कोई भी फैसला लेने में देरी नहीं करती है।
केंद्र वित्त विभाग ही नहीं उत्तर प्रदेश में भी कार्मिक और वित्त विभाग भी 8th Pay Comission में जुटा हुआ है। जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि Employees को निराश नहीं होना पड़ेगा। अब 2027 में विधानसभा चुनाव भी होने वाले हैं। ऐसे में अब Center Govt के साथ ही उत्तर प्रदेश में भी 8th Pay Comission की सिफारिश को लागू करने की पूरी संभावना जताई जा रही है।
कर्मचारियों को होगा बंपर लाभ-
बताया जा रहा है कि Center Govt ने Centeral Employees के लिए 8th Pay Comission को लेकर ऐलान कर दिया है। पिछली बार सातवें आयोग का गठन 10 वर्ष पहले 2014 में हुआ था और इसे 2016 में लागू किया गया था। अब इसकी समाप्ति 31 दिसंबर 2025 को हो रही है, जिसके तहत एक जनवरी 2026 से 8वें Pay आयोग की सिफारिश लागू होने का प्रावधान है।
अब इसके देखते हुए यूपी के कर्मचारियों द्वारा सरकार से अपील भी की गई है। इस 8th Pay Comission की घोषणा को लेकर उन्होंने सरकार का धन्यवाद किया है। राज्य सरकार ने यह आग्रह किया है कि केंद्र में आठवें Pay लागू हो जाने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार भी लागू करने का फैसला लेगी, जिससे प्रदेश के कर्मचारियों को इसका बंपर फायदा पहुंच सकेगा।