Salary Hike Latest Update : उत्तर प्रदेश में कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट आ गया है। यूपी के कर्मारियों की सैलरी में बंपर बढ़ौतरी का तोहफा मिलने वाला है। कर्मचारियों को तगड़ी बढ़ौतरी दी जाएगी। सैलरी बढ़ौतरी का लाभ कर्मचारियों के साथ पेंशनर्स को भी मिलेगा।
उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से कर्मचारियों को सैलरी बढ़ौतरी की सौगात मिलने वाली है। कर्मचारियों को सैलरी में संशोधन का लाभ मिलने वाला है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की ओर से इस पर काम भी किया जा रहा है। केंद्र के बाद योगी सरकार कर्मचारियों को यह तोहफा देगी।
कब से लागू होगी बढ़ौतरी
यूपी के कर्मचारियों को योगी सरकार जल्द महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी का लाभ देगी, यह बढ़ौतरी जुलाई से लागू होगी। इस बढ़ौतरी से उत्तर प्रदेश के करीब 12 लाख कर्मचारियों को सीधे तौर पर लाभ मिलेगा। भले ही इसकी घोषणा कभी भी हो, लेकिन यह डीए जुलाई 2025 से लागू होगा। यूपी कर्मचारियों को डीए (DA Hike) बढ़ौतरी के साथ ही तीन महीने का एरियर भी मिलेगा।
कितना होगा इंक्रीमेंट
कर्मचारियों के लिए जून महीने तक के आंकड़े आए हैं। जून तक के आंकड़ो के अनुसार मोदी सरकार 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता सकती है। दूसरी तरफ केंद्र सरकार की ओर से भी 3 प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ाया जा चुका है। अगर ऐसा होता है तो कर्मचारियों का डीए (DA of UP employees) 55 प्रतिशत से बढ़कर 58 प्रतिशत हो जाएगा। नियमों के अनुसार कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को डीए (Dearness Allowance) बढ़ौतरी के साथ 3 महीने का एरियर भी दिया जाता है।
डीए में होगा दूसरा संशोधन
सरकार की ओर से हर साल 2 बार डीए (DA Hike In July) बढ़ाया जाता है। इसके आधार पर डीए में बढ़ौतरी जनवरी-जून की अवधि के लिए होली से पहले की जाती है और दूसरी बार डीए में यह बढ़ौतरी जुलाई-दिसंबर के लिए दिवाली से पहले की जा सकती है। इससे पहले केंद्र सरकार ने त्योहार दो हफ्ते पहले 16 अक्टूबर, 2024 को डीए में बढ़ोतरी की घोषणा की थी। अब इस बार 2025 में दशहरे से पहले सरकार महंगाई भत्ते में बढ़ौतरी की घोषणा कर चुकी है।
ऐसे तय किया जाता है महंगाई भत्ता
केंद्रीय कर्मचारियों के बाद यूपी के कर्मचारियों (DA Hike Updates) के लिए भी जल्द ही घोषणा की जा सकती है। वर्तमान में चल रहे सातवें वेतन आयोग के तहत औद्योगिक श्रमिकों के लिए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (Consumer Price Index-IW) का यूज करके DA को तय किया जाता है। जुलाई 2024 से जून 2025 तक के औसत CPI-IW आंकड़े इस बार143.6 रहे हैं। इन आंकड़ों के मुताबिक डीए 58 प्रतिशत की DA दर के बराबर दिखाई पड़ रहा है।
कितनी बढ़ जाएगी सैलरी
डीए में बढ़ौतरी (UP Govt. increase in DA) कर्मचारियों की सैलरी में भी बढ़ौतरी पर निर्भर करती है। किसी भी कर्मचारी का मूल वेतन 50,000 रुपये है, तो 55 प्रतिशत की पुरानी डीए दर के तहत, भत्ता 27,500 रुपये होता था, लेकिन अगर डीए 58 प्रतिशत हो जाता है तो इस नए डीए के साथ यह बढ़कर 29,000 रुपये हो जाएगा। यानी कर्मचारी अब हर महीने 1,500 रुपये ज्यादा ले सकेंगे। यानी कर्मचारियों की सैलरी (uP employees’ salaries) में 1500 रुपये का इजाफा हो सकता है।
कब लागू हो सकता है आठवां वेतन आयोग
वर्तमान में चल रहे 7वें वेतन आयोग (7th cp) का कार्यकाल दिसंबर 2025 को खत्म हो रहा है। इस वजह से इस वेतन आयोग के तहत डीए में यह आखिरी बढ़ोतरी हो सकती है। मोदी सरकार ने जनवरी 2025 में 8वें वेतन आयोग(8th cpc updates) के गठन को लेकर ऐलान किया था, लेकिन फिर भी अब तक इसके सदस्यों की घोषणा नहीं हुई है। आठवां वेतन आयोग कब लागू होगा, इस पर भी सरकार की ओर से कोई अपडेट नहीं आया है। लेकिन रिपोर्ट के मुताबिक 8वें वेतन आयोग 2027 के अंत या 2028 की शुरुआत तक लागू होने के आसार है।