Salary Saving Trips : अगर आप भी वर्तमान समय में जॉब कर रहे हैं या फिर खुद का बिजनेस कर रहे हैं तो आपको बता दें कि वर्तमान समय में इस महंगाई के दौर में कुछ अपने सैलरी से कटौती करके या अगर आप बिजनेस कर रहे हैं तो बिजनेस द्वारा कमाए गए कुछ पैसे को कटौती करके हर महीने सेविंग करना बहुत ही जरूरी है। बता दे की यह सेविंग आपके और आपके फैमिली के भविष्य को भी सुरक्षित करता है।
वही आज हम आप सभी को इस खबर के माध्यम से बतलाने जा रहे हैं कि आपको अपनी कमाई के हिसाब से किस प्रकार सेविंग करने चाहिए। वही बहुत से लोगों को इस बारे में कोई जानकारी नहीं पता होता है लेकिन इस फॉर्मूलों को अपना कर आप बंपर बचत कर सकेंगे। आईए जानते हैं नीचे की लेख में पूरी जानकारी विस्तार से।
Salary Saving Trips : जानिए नीचे की लेख में यह फार्मूला कौन सा है
बता दे की वर्तमान समय में ऐसा कहना बिल्कुल भी गलत होगा कि कम सैलरी में यह काम आए में बचत नहीं किए जा सकते हैं। वही आपकी जितनी सैलरी है आप उसे हिसाब से भी बचत कर पाएंगे। बस इसके लिए आपकी प्लानिंग बेहतरीन होने चाहिए। बता दे कि आज के इस लेख में हम एक उदाहरण के माध्यम से आपको स्पष्ट करना चाहते हैं।
जैसे कि मलने कि आपकी सैलरी ₹20000 प्रति महीने है तो भी आप इतने पैसों में बचत कर सकेंगे बस इसके लिए आपको करना क्या होगा कि जैसे ही आपकी सैलरी आता है। उसके बाद तुरंत ही उस सेविंग के लिए निर्धारित राशि को दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर दें।
Salary Saving Trips : शुरुआती 6 महीने तक करें ऐसे निवेश
बता दें कि इससे आपका पैसा बच जाएगा वहीं अगर आपके पास ट्रांसफर के लिए दूसरा अकाउंट उपलब्ध नहीं है तो फिर आपको यह तय करना होगा कि आप सेविंग किए गए राशि को बिल्कुल हाथ नहीं लगाएंगे। वही बचत की राशि को महीने के पहले हफ्ते में ही निवेश कर दें। वही इस तरीके से आप थोड़ा-थोड़ा निवेश कर बचत भी कर सकेंगे। वहीं कई लोग बचत को लेकर जागरूक नहीं होते हैं।
ऐसे में अगर आप भी बचत को लेकर गंभीर नहीं है तो इसके लिए आप दूसरी ट्रिक अपने और निवेश की शुरुआत ₹2000 महीने बचाने से करें वही अपनी सैलरी का 10% हिस्से से शुरुआती 6 महीने तक निवेश करें इससे आपकी बचत करने की हैबिट बनते रहेंगे।
Salary Saving Trips : वर्तमान समय में ज्यादातर लोगों की सैलरी होते हैं ₹50000 के आसपास
बता दें कि वैसे तो वर्तमान समय में लोगों की सैलरी ₹50000 के आसपास होते हैं। ऐसे में उन्हें सेविंग करने में परेशानी नहीं होने चाहिए लेकिन फिर भी वो सही से बचत नहीं कर पाते हैं। वहीं अगर आपकी भी सैलरी ₹50000 के आसपास महीने का है तो यह खबर आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित होने वाला है। क्योंकि आज के इस लेख में हम आप सभी को₹50000 प्रति हर महीने की सैलरी में कितनी बचत करनी चाहिए और उसे कहां निवेश करना चाहिए।
इन सब के बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं। वहीं इस फार्मूले का इस्तेमाल कर आप अपनी सेविंग को भविष्य में बड़ा फंड बना पाएंगे और वो पैसे मुसीबत में आपका काम आ सकेंगे।
सेविंग्स की होती है अच्छी आदत
बता दे की सेविंग्स की अच्छी आदत होती है वही ये सेविंग्स आपको मुश्किल समय में खूब काम आता है। वहीं अगर आपकी सैलरी ₹50000 है तो आप बंपर बचत कर सकेंगे वहीं अगर आप शादीशुदा व्यक्ति हैं और आपकी संतान भी है तो भी आप पैसों की बचत कर सकेंगे
बता दें कि वैसे तो जो लोग सम्मान तौर पर प्राइवेट जॉब करते हैं या कर रहे हैं। उन्हें तो मंथली सैलरी में से अपनी सैलरी का तकरीबन 30% हिस्सा बचाना बहुत ही जरूरी हो जाता है।
ऐसे सेविंग करके हासिल करें वित्तीय लक्ष्य
बता दे की नियम के अनुसार ₹50000 की सैलरी में से₹15000 हर महीने बचाना बहुत ही जरूरी है। वहीं अगर आप इतनी सैलरी में भी हर महीने ₹15000 से नहीं कर पा रहे हैं तो फिर आप अपने गोल को अचीव नहीं कर सकेंगे। वहीं इसका अर्थ यह हुआ कि आप अपनी सेविंग को लेकर बिल्कुल भी सीरियस नहीं है और इस बारे में आपको सोच विचार की जरूरत है।
वहीं अगर आपकी सैलरी ₹100000 प्रति महीने हैं और आप नियमित तौर पर सेविंग करना चाहते हैं तो इसके लिए फिर हर महीने कम से कम 20% की राशि को बचाना बहुत ही जरूरी है। वैसे वैसे कितने भी सैलरी हो 30% राशि बढ़ाने से आप बेहतर तरीके से वित्तीय गोल को प्राप्त कर पाएंगे।
आरंभ में 10%हिस्से से बताएं अपना पैसा
बता दे की वर्तमान समय में अगर आपकी बचत की आदत नहीं बना हुआ है और आप सेविंग शुरू करते हैं तो शुरुआत में तो आपको बहुत ही परेशानियों एवं दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा और आपके खर्च भी पूरे नहीं होंगे। लेकिन बाद में आपकी सेविंग करने की आदत धीरे-धीरे बन जाएगा और आप जब भी सेविंग की शुरुआत कर रहे हैं।
तो सबसे पहले शुरुआती सैलरी के 10% हिस्से से करें और उसके बाद हर 6 महीने में निवेश की राशि को बढ़ते जाएं ताकि आप 30% मंथली बचत तक पहुंच सके।
बेवजह के खर्चों पर लगाए पाबंदी
बता दे कि आप अपनी एक्स्ट्रा खर्च करने की आदत छोड़कर 6 महीने ही बचत की आदत डाल सकते हैं। जैसे ही आपकी सैलरी आते है तो सबसे पहले खर्चों की लिमिट बनाएं जो सबसे ज्यादा जरूरी है। उसे सबसे पहले लिखे वहीं दूसरे नंबर पर उन खर्चों को लिखे जिन पर आप कटौती कर सकते हैं। वहीं इसके अलावा अगर आप महीने में चार दिन बाहर खाते हैं यानी आप महीने में चार दिन होटल या रेस्टोरेंट में पैसों को खर्च करते हैं तो उसे कम कर दो बार कर दें।
वही अपने फीजुली खर्चों की लिमिट तैयार कर ले कि आप कहां-कहां फालतू खर्च करते रहते हैं। आप सभी को बता दें कि आप सभी यकीन नहीं करेंगे कि वर्तमान समय में आमतौर पर हर व्यक्ति अपनी महीने भर की सैलरी का तकरीबन 10% फिजूल के खर्चे करते हैं। वहीं इस पेज को बचा लिया जाए तो यही काफी बचत हो जाते है।
क्रेडिट कार्ड का उचित करें उपयोग
आप सभी को बता दें कि वर्तमान समय के इस डिजिटल समय में क्रेडिट कार्ड यूजर्स की संख्या भी खूब ,,, है। ऐसे में बता दे कि अगर आप भी क्रेडिट कार्ड रखते हैं और उसका इस्तेमाल बेफिजूल खर्चे के लिए करते हैं तो बता दें कि उसका इस्तेमाल भी जरूरत के हिसाब से करें। वही अगर एक से ज्यादा क्रेडिट कार्ड बनाए हुए हैं तो कुछ को तुरंत बंद करवा दें जो आपके काम कम इस्तेमाल में आते हैं।
क्योंकि इससे भी आपकी फिजूलखर्ची बढ़ जाते हैं। वही शॉपिंग के लिए बाहर जा रहे हैं तो घर से लिस्ट बनाकर जाएं ताकि वे वजह कोई सामान ना खरीदे और ऑनलाइन शॉपिंग से अपना बचाव करें क्योंकि ऑनलाइन ऑफर्स और डिस्काउंट के चलते लोग बेवजह सामान खरीद लेते हैं। वहीं इस तरीके से आप हर महीने अपनी सैलरी का 30% हिस्सा सेविंग के लिए बचा पाएंगे।
जो राशि बचत हुआ है वो राशि इन जगहों पर करें निवेश
बता दे की सेविंग करना इतना भी मुश्किल का काम नहीं होता है। जैसे ही आपको सैलरी मिलती है तो आप ठीक प्रकार से निवेश करते हैं तो आप अच्छी खासी सेविंग कर सकेंगे। वहीं अगर यह फार्मूला ₹100000 की सैलरी वाले इस्तेमाल करते हैं तो ₹100000 कमाने वाले लोग सालाना 3.60 लाख तक सेविंग कर सकेंगे।
वही जब आप हर महीने ₹100000 की सैलरी से ₹30000 बचाए तो उसमें से ₹10000 का इमरजेंसी फंड के तौर पर रख दें और फिजूल खर्ची के लिए उसे इस्तेमाल में ना लाएं।
30% हिस्से को ऐसे करें निवेश
बता दे कि इसके बाद बाकी बचे ₹10000 को आप म्युचुअल फंड में SIP में निवेश कर सकेंगे ताकि आपको इनके जरिए लाभ भी मिलता रहे। वहीं इसके साथ ही बाकी बचे ₹10000 को रेकिंग डिपॉजिट या फिर गोल्ड बॉन्ड में लगा सकते हैं। वहीं इसके साथ ही जब-जब आपकी सैलरी बढ़ रहे हैं तो उसी हिसाब से निवेश को भी बढाते रहे। वही सेविंग करने वालों के लिए यह फार्मूला बेहद ही लाभकारी साबित हो सकता है।
वहीं अगर आप बचत के उद्देश्य से इस फार्मूले से 10 साल तक बचत और निवेश करते हैं तो फिर आप भविष्य में मोती बचत कर सकेंगे और आपको इन फ्यूचर आर्थिक परेशानियों से नहीं जूझना पड़ेगा। वही ये बड़ा फंड आपकी मुसीबत में बड़ा सहारा होगा और आपको लोन लेने या किसी आर्थिक सहारे की जरूरत भी नहीं पड़ेंगे।