नया स्मार्टफोन खरीदने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है। Amazon के द्वारा Samsung Galaxy S24 Ultra पर बंपर डिस्काउंट ऑफर की शुरुवात कर दी गई है। अमेजन पर इस स्मार्टफोन पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। दरअसल नया मॉडल अगले महीने लांच होने वाला है और इस कारण पुराने मॉडल पर बंपर डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है।
क्या हैं Samsung Galaxy S24 Ultra के स्पेसिफिकेशन?
इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो Galaxy S24 Ultra sports में 120Hz refresh rate और 6.8-inch Dynamic LTPO AMOLED 2X display दिया गया है। इसमें 12GB RAM और 1TB storage भी दिया गया है। इसमें 7 साल का Android upgrades भी दिया जा रहा है। इसमें एक 200MP main camera, 10MP telephoto camera, एक 50MP periscope telephoto camera और एक 12MP ultrawide camera दिया गया है।
कितना मिल रहा है डिस्काउंट?
इस स्मार्ट फोन पर डिस्काउंट की बात करें तो 12GB RAM और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत Rs.134999 है। इसपर 28% का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है जिसकी कीमत Rs.96890 हो जाती है। एक्सचेंज ऑफर में Rs.53200 तक की छूट मिल जाती है।