Sarso Rate Hike : सर्दियों के इस मौसम में धान की कटाई का काम शुरू हो जाता है और अब सर्दियां बढ़ने के साथ ही धान के सीजन में सरसों के दामों (sarso ka bhav) में तेजी देखने को मिल रही है। आए दिन सरसों के दामों में इजाफा देखने को मिल रहा है। सरसों के भाव में इस तेजी के चलते सरसों का भाव MSP से ऊपर चल रहा है। ऐसे में आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि मंडियों में सरसों के भाव क्या चल रहे हैं।
बीते कुछ समय में सरसों की कीमतों में इस उतार-चढ़ाव के बाद अब सरसों के भाव में बंपर उछाल देखने को मिल रहा है। नवंबर का महीना धान की कटाई के लिए बेहतर माना जाता है और धान की कटाई के इस मौसम में सरसों के दामों (sarso Mandi latest Price) ने रफ्तार पकड़ ली है। नवंबर महीने में सरसों की कीमतों में ओर भी उछाल आ सकता है। आइए खबर के माध्यम से जानते हैं कि आज का मंडी भाव क्या चल रहा है।
नवंबर-दिसंबर में सरसों के रेट
हाल ही में सरकार की ओर से सरसों की एमएसपी (Sarso MSP) दरों में इजाफा किया गया है। बीते महीने यानी अक्टूबर में सरसों के भाव 7300 रुपये प्रति क्विंटल के ऊपर ट्रेड कर रहे हैं। अब इसमें और भी तेजी देखी जा रही है, जिस वजह से सरसों के रेट 7400 रुपये (sarso ka bhav) प्रति क्विंटल तक पहुंच गए हैं। जानकारों का कहना है कि आगामी कुछ दिनों में सरसों की कीमत (Sarso Price Today) और भी ज्यादा हो सकती है। उनके मुताबिक नवंबर और दिसंबर महीने में सरसों के भाव में तगड़ा उछाल देखने को मिल सकता है।
जयपुर मंडी समेत अन्य मंडियों में फसलों के दाम
जयपुर मंडी (Jaipur mandi sarso rate)में सरसों के भाव की बात करें तो यहां पर सरसों (mustard seed mustard price)का भाव 7375 रुपये से 7400 रुपये, भरतपुर मंडी (bharatpur mandi mustard price)में सरसों लोकल का भाव 6965 रुपये, सरसों सलोनी प्लांट (MUSTARD SALONI PLANT) में शमसाबाद आगरा (SHAMSABAD AGRA) का भाव 8000 रुपये, दिग्नेर आगरा (DIGNER AGRA)का भाव 8000 रुपये, अलवर (alwar mustard price) का भाव 8000 रुपये पर बिक रहा है।
सरसों प्लांट्स (mustard plances mustard price)में शारदा (sharda mustard price) का भाव 7600 रुपये, बीपी आगरा (p agra mustard price)का भाव 7550 रुपये पर चल रहा है।
अन्य मंडियों में सरसों के दाम
अन्य मंडियों में सरसों के दामों की बात करें तो मुरैना मंडी (morena mandi sarso rate)में सरसों का भाव 7000 रुपये और सरसों का लोकल भाव 6800 रुपये प्रति क्विंटल पर बिक रहा है। वहीं, सरसों तेल कच्ची घानी के भाव 1480 रुपये, सरसों तेल एक्सपेलर का भाव (mustard oil expeller price) 1470 रुपये प्रेति क्विंटल पर कारोबार कर रहा है।
पोरसा मंडी (porsa mandi mustard price)में सरसों का भाव 6775 रुपये, कोटा मंडी (KOTA MANDI)में सरसों का भाव 6000 रुपये से 6400 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार कर रहा है। कोलकाता मार्केट में(kolkata market mustard price)सरसों भाव 7000 रुपये से 7350 रुपये और एमपी लाइन (MP LINE) में सरसों का भाव 7000 रुपये से 7350 रुपये पर ट्रेड कर रहा है।
गंगापुर सिटी मंडियों में सरसों के रेट
गंगापुर सिटी (gangapur city mustard price)मंडी में सरसों का भाव 6980 रुपये से 6990 रुपये, सरसों तेल कच्ची घानी का भाव 1480 रुपये से 1490 रुपये प्रति क्विंटल पर बिक रहा है। वहीं, सरसों तेल एक्सपेलर के भाव 1460 रुपये से 1470 रुपये प्रति क्विंटल पर बिक रहा है। इसके साथ ही भरतपुर मंडी में (bharatpur mandi mustard price) लोकल सरसों का भाव 149 रुपये से 150 रुपये, सुमेरपुर मंडी (sumerpur mandi mustard price)में सरसों का भाव 7451 रुपये से 7471 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार कर रहा है।
दिल्ली समेत अन्य शहरों में क्या चल रहे भाव
देई (BUNDI) मंडी (DEI MANDI, BUNDI) में सरसों बीज का भाव 7 150 रुपये और कच्ची घानी का भाव 1490 रुपये, केक का भाव 2 810 और डीओसी (DOC mustard price) का भाव 21 500 रुपये पर कारेाबार कर रहा है। राजधानी दिल्ली में सरसों का भाव 7100 रुपये प्रति क्विंटल पर कारोबार कर रहा है। बरवाला में सरसों का भाव 6600 रुपये से 6650 रुपये प्रति क्विंटल पर बिक रहा है। चरखी दादरी मंडी (charkhi dadri mustard price) में सरसों सीड का भाव 7250 रुपये से 7300 रुपये प्रति क्विंटल पर बिक रही है।
